नई दिल्ली: राहुल गांधी से नई दिल्ली में मिले नवोज सिंह सिद्धू, लेटर भी सौंपा,प्रियंका व पटेल थे साथ

  • कांग्रेस प्रसिडेंट से मुलाकात की फोटो सिद्धू ने ट्वीट किया
  • कहा उन्होंने राहुल को लेटर भी दी है, हालात से अवगत कराया है
नई दिल्ली: पंबाजब सरकार के मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी से मुलाकात की. सिद्धू ने राहुल को एक लेटर भी सौंपा है. सिद्धू ने राहुल गांधी से प्रियंका गांधी वाड्रा और अहमद पटेल के साथ मुलाकात की फोटो को ट्वीट किया है. ट्विट में लिखा कि उन्होंने कांग्रेस प्रसिडेंट को लेटर सौंपा है और उन्हें हालात से अवगत कराया है. उल्लेखनीय है कि सिद्ध्ऊ की पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेद चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू से स्थानीय शासन, पर्यटन तथा कला संस्कृति मिनिस्टरी छीनकर बिजली और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा विभाग दे दिया है. सिद्धू इससे नाराज चल रहे हैं. चुनाव नतीजों के बाद पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे. सिद्धू ने अपना नया प्रभार अभी तक नहीं संभाला है. बताया जाता है कि मनपसंद मंत्रालय छिने जाने से नाराज सिद्धू कैप्टन कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं.इधर कैप्टन ने सिद्धू को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए 8 सलाहकार समूहों का गठन किया लेकिन उसमें सिद्धू को शामिल नहीं किया है. Attachments area