नई दिल्ली: चावड़ी बाजार घटना पर होम मिनिस्टर नाराज, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब कर फटकार लगायी

चावड़ी बाजार के हौज काजी में मंदिर में तोड़फोड़ मामले पर होम मिनिस्टरी गंभीर होम मिनिस्टर ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब कर क्लास ली एरिया में रविवार की घटना में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था,पुलिस मामले में 4 लोगों को भेजी जेल नई दिल्ली : होम मिनिस्टर अमित शाह दिल्ली के हौज काजी इलाके में सांप्रदायिक तनाव और मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर नाराज है, होम मिनिस्टर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होम मिनिस्टर इस घटना से नाराज हैं और दिल्ली पुलिस चीफ को फटकार लगायी. होम मीडिया को बताया कि उन्होंने गृह मंत्री को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी.उल्लेखनीय है कि हौज काजी इलाके में हालात अब सामान्य हो गये हैं. पुलिस मंदिर में तोड़फोड़ में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दी है. हौज काजी इलाके में रविवार को पार्किंग के विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था. गुस्साये लोगों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी. चावड़ी बाजार इलाके में स्थिति अब सामान्य हो गयी है. आम लोगों, स्थानीय नेताओं और कारोबारियों के आपसी सौहार्द और पुलिस की भारी बंदोबस्ती के बीच बुधवार को लाल कुआं इलाके में बाजार खुला. इलाके में सुबह धार्मिक सौहार्द का एक उदाहरण देखने को मिला, जब दोनों समुदायों के लोगों ने क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थल पर मिल-जुलकर प्रार्थना की. कांग्रेस लीडर सिंघवी ने मंत्री शाह पर उठाये थे सवाल कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हौज काजी इलाके की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाया था. सिंघवी ने ट्वीट किया था कि मंदिर की घटना के 2 दिन बाद भी गृहमंत्री की तरफ से कोई ऐक्शन नहीं. दिल्ली पुलिस बीजेपी शासित केंद्र सरकार के अधीन है. हमें पता है कि सत्ताधारी पार्टी अल्पसंख्यकों की फिक्र नहीं करती, लेकिन वे बहुसंख्यकों की भावनाओं की भी कद्र नहीं करते? स्कूटर पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद दिल्ली के हौज काजी इलाके में 30 जून को स्कूटर पार्किंग को लेकर विवाद व झगड़े के साम्प्रदायिक रंग लेने के बाद एक मंदिर में तोड़फोड़ की गयी थी. सोशल मीडिया पर उन्मादी हिंसा की अफवाह फैलने के बाद एक संप्रदाय को लोग भड़क गये थे. लोगों ने हौज काजी पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन के बाद लाल कुआं स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की थी. उग्र लोगों ने कई घरों को भी निशाना बनाया गया. इसके बाद एरिया में सोमवार को भी टेंशन था. मंगलवार को स्थिति में पहले से कुछ नरमी तो आई, लेकिन तनाव बरकरार रहा। एहतियात के तौर पर चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, हौजकाजी, लालकुआं नई सड़क, बल्लीमारान व आसपास के इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई थी. शरारती तत्वों की नारेबाजी और हंगामे के कारण ज्यादातर कारोबारियों ने मंगलवार को भी दुकानें नहीं खोलीं. लिस उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर ली. पलिस ने सौहार्द व शांति के लिए दोनों समुदायों के लोगों के बीच बैठक करायी. डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने मंगलवार को कहा था कि दोनों समुदायों की बैठक में फैसला किया गया कि गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए. हर कोई शांति से रहेगा और बुधवार से बाजार खुलेगा.इसके बाद इलाके में हालात पूरी तरह सामान्य हो गये हैं. बाजार बुधवार को आम दिनों की तरह खुले