नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरजेडी सुप्रीमो की मीसा भारती और शैलेश के खिलाफ नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की,सुनवाई 27 को

  • मीसा और शैलेश पर आठ हजार करोड़ का ब्लैक मनी व्हाइ करने का आरोप
  • मीसा और शैलेश पर कारोबारी सुरेंद्र और वीरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर ब्लैक मनी व्हाइट करने का आरोप
दिल्ली: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती वउनके पति शैलेष के खिलाफ नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी. इनकम टैक्स ने बेनामी संपत्ति मामले में मीसा और शैलेष को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिये. दोनों बुधवार दोपहर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. दोनों से पूछताछ भी की गयी है. मीसा भारती और उनके पति पर आठ हजार करोड़ के ब्लैक मनी व्हाइट करने का आरोप है.. मनी लॉन्ड्रिंग केस में मीसा और शैलेश के खिलाफ कार्रवाई में पहले ही दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को जब्त किया जा चुका है. कोर्ट ने इस मामले की जांच ईडी को सौंपी है. मीसा और उनके पति शैलेश पर कारोबारी सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर मिलकर ब्लैक मनी व्हाइट करने का आरोप है.