नई दिल्ली: कभी बद ईरादे व बदनीयत से काम नहीं करूंगा, सरकार भले ही बहुमत से बनती है, लेकिन देश सर्वमत से चलता है: मोदी

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत से बीजेपी व एनडीए की सत्ता में वापसी के लिए देश की जनता, एनडीए व बीजेपी कार्यकर्ताओं को आभार जाता है. मोदी ने बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 130 करोड़ हिंदुस्तानियों ने आज फकीर की झोली भर दी. उन्होंने लगातार दूसरी बार बहुमत मिलने को बड़ी और बढ़ी हुई जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि वह बद इरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करेंगे.हहमत की सरकार में भी सहरमति से काम होंगे वह खुद अपने लिए कभी भी कुछ नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी कभी दो सीटों तक सीमित थी और आज लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रही है लेकिन पार्टी ने न कभी संस्कार छोड़ा, न आदर्शों को छोड़ा. हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए गये थे. आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया. मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सर झुकाकर नमन करता हूं. लोकतांत्रिक विश्व में 2019 का यह जो मतदान का जो आंकड़ा है, यह अपने आपमें लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. देश आजाद हुआ, इतने लोकसभा के चुनाव हुए लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ और वह भी 40-42 डिग्री सेल्सियस गर्मी के बीच में. यह अपने आप में भारत के मतदाताओं की जागरुकता, लोकतंत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पूरे विश्व को इस बात को रजिस्टर करना होगा, भारत की लोकतांत्रिक शक्ति को पहचानना होगा. इस अवसर पर मैं, इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र के खातिर जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो लोग घायल हुए हैं, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना प्रकट करता हूं और लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना, ये मिसाल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. मोदी ने कहा कि मैंपहले दिन से इस चुनाव में कह रहा था कि यह चुनाव कोई दल, उम्मीदवार या नेता नहीं लड़ रहा है, यह चुनाव देश की जनता लड़ रही है. जिनके आंख-कान बंद थे, उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था. लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता जनार्दन ने प्रकट कर दिया है. इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है. हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता और एनडीए के साथी इस विजय को जनता-जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं. पीएम ने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बहुत-बहुत बधाई देता हूं. देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधा से कंधा मिलाकर सभी विजयी प्रतिनिधि देश की सेवा करेंगे, इस विश्वास के साथ उन सबको शुभकामनाएं देता हूं. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतकर आये प्रतिनिधियों और नवनिर्वाचित सरकार का अभिनंदन करता हूं और उन सभी सरकारों को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी भारत के संविधान के प्रति समर्पित है और फेडरलिजम पर समर्पित है. इसलिए इन चीजों को विजय प्राप्त करने वाले लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार उन राज्यों की विकासयात्रा में कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी. मोदी ने कहा कि 30 साल तक लगातार देश में एक ऐसा प्रिंट आउट, एक ऐसा टैग, फैशन हो गई थी कि कुछ भी करो और उसे लगा लो तो आपको गंगास्नान जैसा पुण्य मिल जाता था, वह भी नकली टैग पर. वह टैग था सेक्युलरिजम. आपने देखा होगा कि 2014 आते-आते उस पूरी जमात ने इस शब्द को बोलना ही छोड़ दिया. इस चुनाव में कोई भी दल सेक्युलरिजम का नकाब पहन देश को गुमराह करने की कोशिश नहीं कर पाये. यह चुनाव ऐसा है, जहां एक भी विरोधी ने महंगाई का आरोप नहीं लगाया. यह चुनाव ऐसा है, जिसमें पिछले कोई भी चुनाव उठा लीजिए, हर चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा था लेकिन यह पहला चुनाव था कि सत्ताधारी दल पर 5 साल के शासन पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. यह चुनावी मुद्दा नहीं बना. अब देश में सिर्फ 2 जाति बचेगी और देश सिर्फ इन 2 जातियों पर केंद्रित होने वाला है। ये 2 जाति हैं- गरीब और दूसरी जाति है देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की। इन दोनों जातियों को सशक्त करना है ताकि देश से गरीबी का कलंक मिट सके. इस सपने को लेकर हमे चलना है. मोदी ने कहा कि सरकार तो बहुमत से बनती है और जनता ने बना भी दी है, लेकिन लोकतंत्र का संस्कार, भाव, संविधान का स्पिरिट हमें बताता है कि सरकार भले ही बहुमत से बनती है, लेकिन देश सर्वमत से चलता है.मैं सार्वजनिक तौर पर कहता हूं चुनाव के दौरान मुझे किसने क्या कहा, उसे पीछे छोड़ चुका हूं। हमें साथ चलना, सबको साथ लेकर चलना है. संविधान ही सुप्रीम है, उसी की छाया में उसके भाव को पकड़ते हुए चलना है. देश ने हमें बहुत दिया है. मैं आज देशवासियों के सामने भी कुछ कहना चाहता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने इस फकीर की झोली तो भर दी, बड़ी आशा-अपेक्षा के साथ भरी है. मैं इसे भली भाति समझता हूं. मैं देश से कहूंगा कि आप 2014 में मुझे ज्यादा जानते नहीं थे लेकिन मुझ पर भरोसा किया. 2019 में आप मुझे ज्यादा जानते हुए मुझ पर और भी ज्यादा भरोसा किया. बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह ने कहा है कि ये ऐतिहासिक जीत है। पचास साल के इतिहास में किसी पार्टी ने अकेले दम पर लगातार दो बार बहुमत हासिल किया है.देश की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.अमित शाह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में जनहित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. देश की जनता व बीजेपी कार्यकतार्ओं के प्रति आभार जाताया. अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि देश के 17 स्टेट व केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. मौके पर होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, थावर चंद गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित थे. बीजेपी ऑफिस पहुंचने पर बीजेपी वर्करों ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर फूलों की बरसा की. मोदी व अमित शहा के भाषण के बीच में कार्यकर्ता मोदी-मोदी का नारा लगाते रहे.