Naitonal Power Grid जुड़ा धनबाद, कांड्रा ग्रिड से बिजली सप्लाई शुरू होते ही DVC पर निर्भरता खत्म होगी

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद के लोगों को बिजली की प्रोबलम का जल्द समाधान होने वाला है. अब लोगों को बार-बार बिजली कटौती, शटडाउन, डीवीसी की मनमानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. गोविंदपुर के कांड्रा नेशनल ग्रिड से जल्द ही पावर सप्लाई करने की योजना है.विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द सप्लाई शुरु कर दी जायेगी. संभावना है कि सीएम रघुवर दास इसके उदघाटन में आयेंगे. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की टेक्निकल टीम क्रेटल ने कांड्रा नेशनल ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफार्मरों का टेस्टिंग शुरू कर दिया है. क्रेटल के डीजीएम गोविंद यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफार्मरों की कैपिसिटीलोड व बिजली वितरण समेत अन्य पहलुओं का टेस्टिंग कर रही है. यह दो दिन तक चलेगा. टेस्टिंग पूरी होने के बाद यहां से धनबाद टाउन मेंबिजली सप्लाई शुरु कर दी जायेगी. कांड्रा ग्रिड को दुमका ग्रिड से बिजली मिलेगी. ट्रांसफार्मरों की जांच में और दो दिन तक का समय लग सकता है. इसके बाद जेयूएसएनएल की तकनीकी टीम अफसरों की मौजूदगी में ग्रिड को चार्ज कर लोड दिया जायेगा.अगर सब कुछ सही तरीके से काम करता रहातो जल्द ही सरकार के जीरो कट फार्मूला पर धनबाद और आसपास के इलाकों में लोगों को बिजली मिलेगी. बताया जाता है कि नेशनल ग्रिड के उद्घाटन 31 अगस्त को हीकी बात कही गई थी.क्लीयरेंस न मिलने के कारण इसे चार्ज नहीं किया जा सका.पीएम के झारखंड दौरा समेत अन्य का्रणों से ग्रीड के उदघाटन के लिए सीएम का समय भी नहीं मिल सका. सीएम द्वारा ही कांड्रा नेशनल ग्रिड का उद्घाटन किया जाना है. ग्रिड चालू होने से धनबाद के तीन पावर सब स्टेशन को सीधी बिजली सप्लाई की जायेगी. कांड्रा ग्रिड से दो समानांतर लाइन भी धनबाद पहुंचेगी. इससे डीवीसी पर निर्भरता लगभग खत्म हो जायेगी.कांड्रा ग्रिड की कैपिसिटी 400 मेगावाट की है, लेकिन अभी 60 मेगावाट की ही सप्लाई होगी.