मुंबई: डी-कंपनी में पड़ी दरार, दाऊद इब्राहिम ने छोटा शकील के करीबी मचमच को धमकाया

  • दाऊद ने फहीम मचमच को अपने भतीजे के बेटे की गिरफ्तारी का जिम्मेदार ठहराया
  • दाउद ने छोटा शकील के करीबी फहीम को कहे अपशब्द
  • दाऊद नहीं चाहता अगली जेनरेशन के क्राइम व्लर्ड में लपेटा जाय
  • दाऊद अपने भाई अनीस से ज्यादा शकील पर और शकील मचमच पर करता है भरोसा
मुंबई: अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की डी-कंपनी में दरार पड़ने की खबर है. पुलिस ने दाउद के भतीजे इकबाल कासकर के बेटे रिजवान को मुंबई पुलिस ने धमकी देने और पैसा वसूलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बताया जाता है कि दाउद ने रिजवान की गिरफ्तारी के बाद जून में धमकी और जबरन वसूली से जुड़े एक मामले में छोटा शकील के सहयोगी फहीम मचमच को फैमिली की अगली पीढ़ी को क्राइम की दुनिया में खींचने की सजा दी है. रिजवान ने जाहिर तौर पर मचमच के इशारे पर काम किया था. बताया जाता है कि दाउद ने रिजवान की गिरफ्तारी के अगले दिन मचमच को फोन किया. मचमच उस समय मचमच यूएई में था. दाऊद ने से अपशब्द कहे व अपमानजनक भाषा में बात की. मचमच को जमकर फटकार लगाई. दाउद फैमिली केज्यादातर बच्चे (परिवार की नई पीढ़ी से) क्राइम से दूर हैं. युवा पीढ़ी विदेशों में पढ़ाई कर रही है तो परिवार के अन्य लोग खाड़ी देशों में शॉपिंग मॉल और अन्य व्यवसाय चला रहे हैं. दाऊद अपने दिवंगत भाई नूरा के बेटे सोहेल कासकर की गिरफ्तारी से पहले से ही परेशान था. उसके ऊपर नार्कोटेररेज्म के आरोप के साथ कोलंबियाई विद्रोहियों की मदद करने और अमेरिका में मादक पदार्थ हेरोइन भेजने का आरोप था. इकबाल को पिछले साल एक जबरन वसूली के मामले में पकड़ लिया गया था और अब रिजवान की गिरफ्तारी के बाद डॉन बहुत गुस्से में है. दाऊद ने किसी मामले में 2003 में इकबाल कासकर के भारत लौटने के फैसले को अस्वीकार कर दिया था.इकबाल भारत में रहने वाला दाऊद का एकमात्र भाई है. दाउद की बहन हसीना पारकर की दो साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि दाउद ने बेइज्जत करने के बाद मचमच को भतीजे की गिरफ्तारी के लिए दोषी ठहराया था. मचमच इसके बाद कराची गया था ताकि डॉन को समझाया जा सके. शकील और अनील के बीच वर्चस्व की लड़ाई अंडरवर्ल्ड के सूत्रों ने कहा कि गिरोह में आंतरिक प्रतिद्वंद्विता ने भी इस प्रकरण में भूमिका निभाई होगी. गैंग में दो गुट हैं. बड़ा गैंग शकील बाबू मिया शेख उर्फ छोटा शकील के नेतृत्व में है.दूसरा दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम द्वारा चलाया जाता है. शकील और अनीस के बीच वर्षों से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है. सोसेर्ज के अनुसार दाऊद अपने भाई अनीस से ज्यादा शकील पर भरोसा करता है. शकील अपने सहयोगी मचमच पर भरोसा करता है.