यूपी:चार साल बाद सैफई में होली में एक साथ दिखा मुलायम फैमिली

  • अखिलेश ने शिवपाल के पैर छूए
  • शिवपाल ने रामगोपाल के पैर छुकर लिये आशिर्वाद
  • एसपी कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर
लखनऊ। मुलायम फैमिली के लिए इस 2020 की होली शुभ संदेश लेकर आई। लगभग चार साल बाद सैफई में आयोजित होली में मंगलवार को मुलायम फैमिली एक साथ दिखी। सैफई में आयोजित होली मिलन समारोह में एक मंच पर मुलायम सिंह, शिवपाल, अखिलेश व रामगोपल नजर आये। अखिलेश यादव ने लोगों को बधाई भी दी। एक मंच पर परिवार के सदस्य एक दूसरे से मिले तो गिले शिकवे भी मिट गये। इसकी खुशी पूरे सैफई गांव में भी देखी गई। एसपी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव द्वारा नई पार्टी बनाए जाने के बाद मुलायम सिंह का परिवार इस बार होली फिर से एक दिखाई दिया। प्रत्येक साल की तरह सैफई में होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी सुप्रीमो एक्स सीएम अखिलेश यादव के आवास पर होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।मंच पर सबसे पहले अखिलेश यादव पहुंचे और फाग गायन का आनंद लिया। लगभग एक घंटे बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मंच पर पहुंचे। इसके एक घंटे बाद प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे अंकुर उर्फ आदित्य यादव के साथ मंच पर पहुंचे। प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने पुत्र पूर्व सांसद अक्षय यादव के साथ मंच पर पहुंचे। मंच पर एक्स एमपी धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांस तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव तथा नेताजी के बचपन के साथी सैफई प्रधान दर्शन सिंह यादव पहले से मौजूद थे। अखिलेश ने मंच पर पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के पैर छुए। दोनों ने अखिलेश को गले लगाकर होली की बधाई और आर्शिवाद दिया। इसके बाद शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल यादव के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी तो गिले शिकवे भी मिटते नजर आये। चार साल बाद एक मंच पर परिवार के सभी सदस्यों को देखकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पिछले साल अलग-अलग हुआ था होली मिलन पिछले वर्ष होली के त्योहार पर परिवार दो खेमे में बंटा नजर आया था। लगभग चार साल पहले सपा से अलग होकर शिवपाल सिंह ने प्रसपा का गठन किया था तो परिवार में मनमुटाव आ गया था। पिछले वर्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने अलग अलग होली मिलन समारोह आयोजित किये थे। परिवार के सभी सदस्य अलग अलग नजर आये थे। यह देख होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया। मुलायम कुनबे ने खेली फूलों की होली मुलायम के पैतृक आवास पर मंगलवार सुबह सजे होली मंच पर मुलायम, अखिलेश के अलावा शिवपाल और उनका बेटा पीसीएफ सभापति आदित्य, भाई राजपाल और उनका बेटा जिपं अध्यक्ष इटावा अभिषेक यादव, एक्स एमपी धर्मेंद्र, तेज प्रताप भी पहुंचे। पूरे मुलायम कुनबे ने फूलों की होली खेली और फाग का आनंद लिया। मंच पर दिखी एकता से कार्यकर्ताओं में होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया।