धनबाद:बीजेपी एमएलए संजीव सिंह जेल में फिर हुए बीमार, मेडिकल बोर्ड ने की जांच, कई टेस्ट होंगे

धनबाद:धनबाद जेल में बंद बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह फिर बीमार हो गये हैं. संजीव को चेस्ट पेन, चक्कर आना व नींद नहीं आने की समस्या है. पिछले तीन दिनों से बीमार चल रहे संजीव की तबीयत आज अचानक बिगड़ गयी.संजीव ने चेस्ट पेन की कंपलेन जेल प्रबंधन से की. जेल प्रबंधन ने कोर्ट को मामले की जानकारी दी.मेडिकल बोर्ड ने देर शाम जेल में संजीव की जांच की. जांच के बाद संजीव को कई टेस्ट कराने को कहा गया है.तत्काल दवा दी गयी है. संजीव सिंह को चेस्ट पेन व सरदर्द रह रही है उन्हें नींद भी नहीं आ रही है. मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों की टीम ने जेल में शनिवार की देर शाम तक लगभग तीन घंटे तक संजीव की जांच की. ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. मेडिकल बोर्ड ने चेस्ट पेन के लिए चेस्ट एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, इसीजी सहित अन्य जांच कराने की सलाह दी है. एमएलए का सीटी स्कैन कराने को कहा गया है.जेल से बाहर की जांच के लिए कोर्ट से परमिशन ली जा सकती है. लगातार रह रहे हैं बीमार जेल में बंद एमएलए संजीव सिंह पिछले कई माह से लगातार बीमार चल रहे हैं. उनका वजन भी घट रहा है. एमएलए को भूलने की समस्या है. कई बातें याद भी नहीं रहती है. कई बातें कोर्ट के आदेश पर उनकी जांच अस्पताल में करायी जायेगी.कोर्ट के आदेश पर संजीव की बीमारी की जांच मेडिकल बोर्ड ने की थी. संजीव सिंह की जांच की थी. इसके लिए कोर्ट ने आदेश दिया था. संजीव को 24 अगस्त को जेल से पीएमसीएच भेजा गयाथा. पीएमसीएच में एमएल की कई तरह की जांच करायी गयी थी. एमएलए की प्राय:सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल थी. पीएमसीएच से डॉक्टरों ने 26 अगस्त को संजीव सिंह को छुट्टी दे दी थी. विघानसभा के स्पेशल सेशन में भाग लेकर लौटने के बाद 13 सितंबर को जेल में एमएलए फिक बीमार पड़ गये थे. संजीव को जेल से रात को आनन-फानन में पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था. पीएमसएच में संजीव का छह दिनों के बाद 17 सितंबर तक इलाज चला. पीएमसीएच से फिर उन्हें जेल वापस भेज दिया गया था.