बीजेपी कोर ग्रुप की जम्‍मू-कश्‍मीर में 30 जुलाई को बैठक, पीएम और शाह भी मौजूद रहेंगे

नई दिल्ली: बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने इसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में 30 जुलाई को पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में जम्मू-कश्मीर के कई नेता मौजूद रहेंगे. Jammu & Kashmir BJP core group meeting to be held on 30 July. Prime Minister Narendra Modi, Amit Shah (BJP President & Home Minister) & JP Nadda (BJP Working President) will also be present in the meeting pic.twitter.com/UzooMI1WEz इस साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. लोकसभा ने जम्मू कश्मीर में 3 जुलाई से छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन को बढ़ाया दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि केंद्र तैयार है, चुनाव आयोग जब चाहे राज्य में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला ले सकता है.जम्मू कश्मीर में दिसंबर 2019 से राष्ट्रपति शासन लागू है. इससे पहले जून 2018 से यहां राज्यपाल शासन लागू था. बीजेपी ने इसके अलावा पार्टी ने अपने सांसदों और मंत्रियों के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन करने का फैसला लिया है.