केरल: नशे में ड्राइविंग कर रहे आईएएस ने कार से पत्रकार को कुचला, पुलिस ने किया अरेस्ट

तिरुवनंतपुरम:  केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आइएएस अफसर श्रीराम वेंकट रमन नेश में धुत होकर हाइ स्पीड में चला रहे अपनी कार से डेली न्यूज पेपर सिराज के ब्यूरो चीफ के.एम. बशीर (35) को कुचल दिया. बसीर की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी आईएएस अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है. के.एम. बशीर रात लगभग 12:45 बजे अपने घर लौट रहे थे, राजधानी की हाइ सिक्युरिटी वाली एरिया में आईएएस अफसर वेंकट रमन ने स्पीड से कार चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जिस रोड में यह दुर्घटना हुई उससे सीएम व गर्वनर जैसे वीवीआईपी लोग अक्सर गुजरते हैं, पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कई सीसीटीवी कैमरा काम नहीं करते हैं. मीडिया से लोकल लोगों ने कहा कि हाइ स्पीड से कार ने बाइक में टक्कर मार दी. कार ड्राइवर नशे में था. कार में एक महिला भी थी. लोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. पुलिस के आते ही कार ड्राइव कर रहे आइएएस ने एक टैक्सी बुलाकर अपनी साथी महिला को उससे भेज दिया. आईएएस अफसर श्रीराम वेंकटरमन के साथ कार में महिला उनकी दोस्त वहा फिरोज थी, जिनकी कार है. फिरोज ने पुलिस को बताया कि कार वेंकटरमन चला रहे थे.