कनार्टक: लापता हुए Cafe Coffee Day के फाउंडर वी. जी. सिद्धार्थ को नदी में ढूंढ रही है 200 लोगों की टीम

  • सीसीडी संस्थापक सिद्धार्थ के नदी में कूदने की आशंका
  • पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर, मछुआरे सहित लगभग 200 लोगों की टीम खोज में लगी
  • एक्स सीएम एसएम कृष्णा के दामाद है कि वीजी सिद्धार्थ
बेंगलुरु: कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की मंगलुरु के पास नेथरवती नदी में कूदकर सुसाइड करने का संदेह जताया जा रहा है. पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए हैं, जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका है. [caption id="attachment_36292" align="alignnone" width="300"] नदी में तलाश करते टीम के सदस्य .[/caption] मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने संमीडिया से कहा कि आशंका है कि सिद्धार्थ मंगलुरु के निकट नेथरवती नदी में कूद गए होंगे, व्यापक तलाशी अभियान के बावजूद उनका शव अभी बरामद नहीं हुआ है. दक्षिणा कन्नड़ के डीसी शशिकांत सेंथिल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित लगभग 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए हैं, जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका है. ड्राइवर को वेट करने बोला था सिद्धार्थ (60) के कार ड्राइवर बसवराज पाटिल ने मंगलुरू में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया कि उनके मालिक पुल से लापता हो गये हैं. जहां वह कार से उतरे थे और कुछ देर टहलना चाहते थे. ड्राइवर द्वारा दर्ज मामले के अनुसार सिद्धार्थ नेथरवती नदी के पुल पर कार से उतर गये और कहा कि वह थोड़ी देर सैर करना चाहते हैं, उसे पुल के दूसरे छोर पर इंतजार करने के लिए बोलकर चले गये, लेकिन एक घंटे बाद भी नहीं लौटे. कंपनी की कर्ज से परेशान थे पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ बहती नदी में कूद गये होंगे तभी ड्राइवर को वहां नहीं मिले. सिद्धार्थ बीजेपी के सीनीयर लीडर व कर्नाटक के एक्स सीएम एस. एम. कृष्णा के सबसे बड़े दामाद हैं. सिद्धार्थ ने 18 मार्च को 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 980 रुपये प्रति शेयर की दर से शहर में सॉफ्टवेयर कंपनी माइंडट्री लिमिटेड में अपने कुल 20 प्रतिशत शेयर मुंबई की कंपनी लार्सन एंड टॉब्रो (एल ऐंड टी) को 3,300 करोड़ रुपये में बेच दिए थे. वह अपनी कंपनी पर चढ़े कर्ज को चुकाना चाह रहे थे. सिद्धार्थ की भावुक चिट्ठी: लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन अब नहीं मंगलुरु: Cafe Coffee Day के फाउंडर और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद एक लेटर सामने आया है. सिद्धार्थ ने तीन दिन पहले लिखे गए इस लेटर में अपनी परेशानियों का उल्लेख किया है. लेटर में कंपनी को हो रहे नुकसान और भारी कर्ज की बात की गई है. इसके अलावा इनकम टैक्स के एक्स डीजी के प्रेशर की भी चर्चा है. सिद्धार्थ का सोमवार की रात से ही पता नहीं है.