धनबाद:जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के थर्ड फेज में CM अब 14 को धनबाद आयेंगे, चिरकुंडा से होगा शुभारंभ

धनबाद:दुर्गापूजा के मद्देनजर CM रघुवर दास सूबे में जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है.सीएम अब जनआशीर्वाद यात्रा के थर्ड फेज में 11 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को धनबाद आयेंगे.सीएम 14 को निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा से यात्रा का शुभारंभ करेंगे. सीएम धनबाद में 14 व 15 अक्चूबर को रहेंगे. वह इस दौरान जिले के सभी छह विघानसभा क्षेत्रों में पहुचेंगे.सीएम इसी दौरान धनबाद से कांड्रा नेशनल ग्रीड का भी उदघाटन करेंगे. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर यात्रा में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले तीसरे चरण का शुभारंभ 11 अक्टूबर को होना था. दुर्गा पूजा के बाद मेला आदि के कारण सड़कों पर भीड़ रहती है. सीएम की जोहार जनआशीर्वाद यात्रा से सड़कों पर और ट्रैफिक बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है. इसे देखते हुए कार्यक्रम तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है. सीएम दो दिन तक धनबाद में रहेंगे.सीएम 14 अक्टूबर को निरसा विधानसभा क्षेत्र से यात्रा शुरू कर सिंदरी और झरिया विधानसभा होते हुए धनबाद पहुंचेंगे. धनबाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. सीएम अगले दिन 15 अक्टूबर को धनबाद, बाघमारा व टुंडी  विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सीएम यात्रा के तीसरे चरण में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिले में यात्रा कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.