झारखंड: हजारीबाग के टाटी झरिया में एसबीआई का एटीएम काटकर 37 लाख रुपये की चोरी गैस कटर से काटी एटीएम

  • चोरों ने सीसीटीवी भी तोड़ा
  • रात में एटीएम में कोई गार्ड तैनात नहीं था
हजारीबाग: टाटी झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के टाटी झरिया-विष्णुगढ़ एनएच-100 रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम काटकर 37 लाख 9 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी है. चोरों ने शु्क्रवार की रात गैस कटर से एटीएम काटकर पैसे निकालकर फरार हो गये हैं. एटीएएम में रात को कोई गार्ड नहीं था. घटना की सूचना पर पुलिस शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच छानबीन की. चोरों का दल पहले शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे. गैस कटर से एटीएम को काट कर रुपये निकाल लिये. चोरों ने एटीएम का सीसीटीवी भी तोड़ दिया है.बैंक के मैनेजर सुबोध कुमार का कहना है कि एक गार्ड आनंद पूर्ति दिन में एटीएम में रहता है. इस एटीएम में रात में कोई गार्ड की ड्यूटी नहीं रहती है. एटीएम रात को बंद रहता है. शटर लॉक कर दिया जाता है. एटीएम दो दिन पहले ही एटीएम में रुपये डाले गये थे. इस एटीएम में हर दो-तीन दिन रुपये डाले जाते हैं.