JHARKHAND NEWS:सीएम ने कई परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की,रांची, धनबाद समेत 15 जिले के DEO व डीएसई का ट्रांसफर, विनय चौबे होंगे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,पलामू पुलिस ने कुख्‍यात माओवादी जलेबी व छोटू को दबोचा

सीएम ने झारखंड मंत्रालय में कई परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें:रघुवर दास [caption id="attachment_36396" align="alignnone" width="300"] समीक्षा बैठक करते सीएम.[/caption] रांची:सीएम रघुवर दास ने कहा कि योजना पर कार्य शुरू होने से पहले वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता होती है. सभी विभागों को चाहिए कि समानांतर कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र में अपना कार्य करें। ताकि एक निर्धारित टाइमलाइन पर कार्य शुरू हो और वह कार्य अपने निर्धारित प्राक्कलन और समय के अनुरूप पूरा हो सके. धालभूम एयरपोर्ट का काम 18 माह में पूरा करें सीएम ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण अपने निर्धारित टाइमलाइन से हो. अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाय. बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो इसकी सारी तैयारी निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करें. बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वन इंदु शेखर चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अरुण कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण सचिव के के सोन, परिवहन सचिव प्रवीण टोप्पो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. रांची, धनबाद समेत 15 जिले के DEO व डीएसई का ट्रांसफर रांची: शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा सेवा के 15 पदाधिकारियों का तबादला किया है. धनबााद व राांची समेत कई जिलों के डीईओ बदल दिये गये हैं. मिथिलेश कुमार सिन्हा को रांची का डीईओ बनया गया है. कमला सिंह रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक होंगे. प्रदीप कुमार चौबे को प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक रांची बनाया गया है. नीरजा कुजूर को चाईबासा का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. सुशील कुमार को रामगढ़ का डीईओ इन्दु भूषण सिंह धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक बनाया गया है. उपेंद्र नारायण को पलामू व छठू विजय सिंह को लातेहार का जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. छठू सिंह को लातेहार में जिला शिक्षा अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। राम प्रसाद मंडल को गढ़वा का जिला शिक्षा पदाधिकारी, महेंद्र पांडेय को खूंटी का जिला शिक्षा अधीक्षक, विनीत कुमार को जमशेदपुर का जिला शिक्षा अधीक्षक, अरविन्द कुमार को गिरिडीह का जिला शिक्षा अधीक्षक, महमूद आलम को हजारीबाग का जिला शिक्षा अधीक्षक और कामेश्वर सिंह को बुंडू का क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. सिमडेगा की जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह को सिमडेगा का ही जिला शिक्षा अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आइएएस विनय चौबे होंगे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी [caption id="attachment_36397" align="alignnone" width="300"] विनय चौबे (फाइल फोटो).[/caption] रांची: केंद्रीय चुनाव आयोग ने सूचना तकनीक और ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को झारखंड का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाने की मंजूरी दे दी है. चुनाव आयोग ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. अब अगले एक-दो दिनों में इसकी नोटिफिकेशन जारी की जा सकती है. विनय कुमार झारखंड कैडर के 1999 बैच के आइएएस अफसर हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान विनय चौबे अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. स्टेट गर्वमेंट ने विनय कुमार चौबे के अलावा राहुल शर्मा और राहुल पुरवार के नाम का पैनल झारखंड का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाने के लिए चुनाव आयोग को भेजा था. आयोग विनय कुमार चौबे का नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिए तय किया है.  पलामू पुलिस ने कुख्‍यात माओवादी जलेबी व छोटू को दबोचा [caption id="attachment_36398" align="alignnone" width="300"] प्रेस कंफ्रेस में जानकारी देते पलामू एसपी .[/caption] पलामू: पलामू पुलिस व सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन में बुधवार को भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली विनय यादव उर्फ जलेबी यादव व हार्डकोर माओवादी सोनू सिंह खेरवार उर्फ दीपक सिंह खेरवार उर्फ छोटू सिंह खेरवार को पकड़ा गया है. विनय यादव उर्फ जलेबी यादव के विरुद्ध बिहार के औरंगाबाद व गया जिले सहित पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं. जलेबी को पलामू के पिपरा व सोनू सिंह खेरवार को पांकी पांकी के जरही मोड़ से दबोचा गया. सोनू सिंह खेरवार के खिलाफ पलामू व लातेहार जिले में कई मामले दर्ज हैं. पलामू एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि माओवादी संगठन के शहीदी सप्ताह को लेकर जिले में सीआरपीएफ के साथ स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस को बुधवार को कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर नितेश व सब जोनल कमांडर नवल भुइयां दस्ते के एक नक्सली के पिपरा में अपने एक रिश्तेदार के घर पर आने की सूचना मिली थी. ऑपरेशन के दौरान जलेबी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि वर्ष 2016 में बिहार के मदनपुर थाना में पुलिस इनकउंटर में जलेबी यादव के बाएं पैर में गोली लगी थी. पुलिस पूछताछ में जलेबी ने इस वर्ष 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान हरिहरगंज बाजार स्थित बजेपी के चुनावी ऑफिस में बम विस्फोट की घटना में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है. जलेबी ने बम विस्फोट की घटना को अंजाम देने के बाद उसी रात हरिहरगंज के ही तुरी गांव स्थित बटाने नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उधर छोटू खरवार पांकी एसबीआइ की शाखा से पैसे निकालने जा रहा है. पांकी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण के नेतृत्व में पुलिस ने बैंक तक पहुंचने वाले मार्ग में जरही मोड़ पर नाकेबंदी कर छोटू को दबोची. छोटू खरवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अफीम की खेती सहित लातेहार के मनिका, गारू, सेरेंदाग व सेन्हा व पांकी थाने में नौ मामले दर्ज है. छोटू खरवार कुख्यात नक्सली मनोहर गंझू के दस्ते का सदस्य रहा था.