झारखंड: गुमला में डायन बताकर 4 लोगों की पिटाई, कर गला रेतकर मर्डर

गुमला: गुमला जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर सिसकारी गांव में डायन के संदेह में चार लोगों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर गला काटकर मर्डर कर दी गयी. मृतकों में 60 वर्षीय सुन्ना उरांव, 69 साल के चापा उरांव, 60 साल की पीरा उराईन और फगनी उराईन शामिल हैं. 10-12 लोगों ने रविवार की तड़के 3 बजे घर में से खींचकर चार लोगों को बाहर निकाला और बेरहमी से पिटाई कर उनकी गला काटकर हत्या कर दी. चारों की मर्डर से पहले गांव में पंचायत लगायी. चारों लोगों पर ओझा गुनी और टोना-टोटका का आरोप लगाकर उनकी मर्डर की गयी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस के सीनीयर अफसर मौके पर पहुंचे हैं. आरोपियों की खोज में रेड की जा रही है. मौके पर पहुंचे गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि अंधविश्‍वास के कारण जादू-टोना करने का आरोप लगाकर मर्डर की गयी है. [caption id="attachment_35850" align="alignnone" width="300"]
छानबीन करती पुलिस.[/caption] पुलिस ने सभीा शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस चारों लोगों की मर्डर सुनियोजित घटना है. पहले से ही यहां आग सुलग रही थी. पलिस को इसकी भनक नहीं लग सकी. 60 60 वर्षीय चापा उरांव, उसकी पत्नी पीरा उराईन सहित गांव के 2 अन्य लोगों की मर्डर की गयी है. मर्डर की यह घटना को डायन-बिसाही से जोड़कर देखा जा रहा है. सिसई प्रखंड के नगल सिसकारी गांव में रविवार के भोर में तीन बजे डायन का आरोप लगाकर लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस लगभग एक दर्जन लोगें ने तीन घरों का दरवाजा खुलवाकर चार लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. बाहर से सभी तीन घरों में ताला जड़ दिया. अगवा किए गए सभी लोगों को अपराधी गांव के किनारे ले जाकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई की. मारपीट के बाद धारदार हथियार से चारों का गला रेत दिया और दूसरे मानव अंगों को भी काट दिया गया. मृतक चापा की बेटी सिलवंती ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की खोज में रेड कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले लोग गांव छोड़ कर फरार हैं. गांव के अधिसंख्य घरों में ताला बंद है. पुलिस ग्राम प्रधान से पूछताछ की है.