धनबाद:झरिया बीजेपी एमएलए संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, देर रात जेल से पीएमसीएच में एडमिट कराये गये

  • आईसीयू में चढ़ाया जा रहा है ऑक्जीन सीने में दर्द व सांस की तकलीफ
धनबाद:बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है.धनबाद से जेल से रात 10 बजे संजीव को कड़ी सुरक्षा के बीच पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है.पीएमसीएच के आईसीयू में संजीव को ऑक्सीजन चढ़ायी जा रही है.पीएमसीएच में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. संजीव विधानसभा की विशेष सत्र में भाग लेने शुक्रवार को जेल से रांची गये थे.रांची से वह साढ़े आठ बजे रात को जेल लौटे.खाना भी नहीं खाया.रांची से लौटने के दौरान रास्ते में ही वह असहज महसूस करने लगे.जेल आने के घंटे भर बाद संजीव की बैचेनी बढ़ गयी.सांस में तकलीफ होने लगी.जेल सुपरिटेंडेट अजय प्रजापति समेत अन्य अंदर पहुंचे.डॉक्टरों ने जांच की.गंभीरता को देखते हुए तत्काल संजीव को पीएमसीएच भेजा गया.संजीव की तबीयत बिगड़ने व पीएमसीएच में एडमिट होने की खबर पाकर बड़ी संख्या मेंमैंशन समर्थक जमा हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि संजीव की पिछले माह भी तबीयत खराब हुई थी.कोर्ट के आदेश पर संजीव को पीएमसीएच भेजा गया था.मेडिकल बोर्ड की जांच में संजीव को फिट बताया गया.ईसीजी नॉरमल बताया गया.पीएमसीएच के डॉक्टरों ने एमएलए को कई मेडिसिन दी गयी लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ.पीएमसीएच की ओर से दी गयी दवा खाने पर संजीव लगातार कमजोर हो रहे हैं.नशा की तरह दवा खाने के बाद लगातार नींदआने लगती है.जेल में डॉक्टर संजीव की हालत में निगरानी रखते हैं.