जमशेदपुर: महिलाओं ने ब्लैकमेल करने वाले फर्जी एंटी करप्शन अफसर की चप्पलों से की जमकर पिटाई (वीडीओ देखें)

जमशेदपुर : महिलाओं ने फर्जी एंटी करप्शन अफसर बनकर वसूली करने व महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वाले फणींद्र महतो को मंगलवार पकड़ चप्पलों से जमकर पिटाई की. पिटाई के बाद उसे मानगो पुलिस स्टेशन पुलिस को सौंप दिया गया. फणींद्र महतो चाकुलिया के जमुना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने फणींद्र के पास से रेलवे का फर्जी टीटीई का आइ कार्ड, एंटी करप्शन का फर्जी कार्ड, फर्जी आधार कार्ड जब्त किया है. फणींद्र महतो पर फर्जी एंटी करप्शन अफसर फणींद्र पर शराब के अड्डों पर रेड करने, शराब कारोबारियों से वसूली करने, महिला को ब्लैकमेल करने, महिला पर बुरी नजर रखने का आरोप है.आरोप है कि फणींद्र ने जिस महिला को एंटी करप्शन अफसर बताकर अपने जाल में फंसाया था उसे ब्लैकमेल कर फिजीकल रिलेशन बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा था, फणींद्र की गलत हरकत से तंग आकर उसी महिला उसका भांडा फोड़ कर दिया. मुसाबनी इलाके की रहने वाली महिला के अनुसार एक माह पहले फणींद्र महतो से चाकुलिया में उसकी मुलाकात हुई थी. फणींद्र ने अपने आप को एंटी करप्शन अफसर बताते महिला से कहा कि हमलोग महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर अवैध शराब के खिलाफ रेड मारेंगे, आप लोग हमारे साथ जुड़ जायें. वह सहमत हो गयी. महिला ने बताया कि फणींद्र के कहने पर महिला ग्रुप बनाकर उन्होंने दो बार इलाके में अवैध शराब के अड्डों पर रेड किया. एंटी करप्शन अफसर बनकर वह शराब बनाने व बेचने वाले को पकड़ने के बाद पैसे लेकर छोड़ देता था. फणींद्र अपना प्रभाव जमाकर उसी महिला पर बुरी नजर रखने लगा.फणींद्र ने कई बार महिला पर फिजीकल रिलेशन के लिए प्रेशर बनाया. महिला के इनकार करने पर दूसरी लड़की लाने को कहता.महिला जब फणींद्र की बात नहीं मानी तो वह उसके पति से मिलकर गलत सूचना दी. महिला के पति को बताया गया कि उसकी पत्नी का दूसरे के साथ अफेयर है. पति-पत्नी में विवाद हो गया. फणींद्र ने महिला को पति व पुलिस के नाम पर डराकर मैनेज करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. परेशान महिला ने अपनी दोस्तों को मामले की जानकारी दी व मदद मांगी.महिला ने बताया कि उसने अपनी सहेली की सलाह पर अन्य महिलाओं के साथ फणींद्र को पकड़वाने की प्लान बनायी. फणींद्र महतो को पैसा लेने के लिए मानगो गुरुद्वारा रोड में बुलायी. वह अपनी सहेली व अन्य महिलाओं के साथ मानगो गुरुद्वारा रोड में पास खड़ी होकर फणींद्र के आने का इंतजार करने लगीं. मानगो पुलिस स्टेशन को भी इसकी सूचना दे दी. फणींद्र महतो गुरुद्वारा रोड पहुंचा तो महिलाओं ने मिलकर उसे पकड़ जमकर पिटाई की. मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और फणींद्र को पकड़ ले गयी. पुलिस केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दी है.