जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद, इनकाउंटर में एक आतंकी भी ढेर

हमले में पुलिस और सीआरपीएफ के कई जवान भी घायल आतंकियों ने अनंतनाग में केपी रोड पर किया हमला अनंतनाग : आंतंकियों ने अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को यहां की एक भीड़भाड़ वाली रोड पर CPRF की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया. आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये. हमले में जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर भी घायल हैं.आतंकियों ने जहां हमला किया है वहां अक्सर लॉ ऐंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की टुकड़ी मिलकर पेट्रोलिंग करती है. बताया जाता है कि दो आतंकियों ने केपी रोड पर CRPF के काफिले पर ऑटोमेटिक राइफलों से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर ग्रेनेड फेंके. सीआरपीएफ व आतंकियों के बीच इनकाउंटर काफी देर तक चली. सुरक्षा बलों ने इनकाउंटर में एक आतंकी को भी मार गिराया. अनंतनाग पुलिस स्टेशन के SHO अरशद अहमद भी हमले में घायल हो गये हैं. उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया है. अल उमर मुजाहिदीन नाम के आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. आतंकी संगठन ने कहा है कि मुश्ताक जरगर उसका सरगना है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान वह भी निशाने पर था मुश्ताक जरगर वही शख्स है जिसे 1999 में विमान आईसी-814 के अपहृत यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत सरकार ने रिहा किया था. उसके साथ मसूद अजहर और शेख उमर को भी छोड़ा गया था. हमल में एक स्थानीय लड़की को भी गोली लगी है