बिहार:IPS विवेकानंद व सुनील कुमार पर एक्शन,रेप केस को गंभीरता से नहीं लेने,थानेदारों की मनमाने ट्रांसफर का आरोप

पटना:बिहार गर्वमेंट ने नालंदा के एसपी रहे आइपीएस विवेकानंद और मोतिहारी के एसपी रहे सुनील कुमार पर कार्रवाई की है.दोनों आइपीएस के एक-एक वेतनवृद्धि पर रोक लगाई गई है.होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. होम डिपार्टमेंट केआदेश के अनुसार नालंदा एसपी के रूप में पोस्टिंग के दौरान विवेकानंद ने आरजेडी एमएलए राज बल्लभ यादव द्वारा एक नाबालिग लकड़ी के साथ किये गये रेप मामले में प्रेस को गैर जिम्मेदाराना बयान दिया.उन्होंने नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले को रुटीन तरीके से लिया और कार्रवाई में भी शिथिलता बरती. एसपी की गलती की वजह से नामजद अभियुक्तों को फरार होने का मौका मिल गया.इसके बाद आइपीएस विवेकानंद के खिलाफ विभागीय जांच चलाई गई.कार्रवाई के दौरान उनके द्वारा दिये गये जवाब को संतोषप्रद नहीं माना गया.इसके बाद अब उनके वेतन के समयमान में एक वर्ष के लिए एक स्तर की कटौती करने के आदेश दिये गये हैं. विवेकानंद फिलहाल एआइजी (क्यू) के पोस्ट पर हैं. मोतिहारी के एसपी रहे सुनील कुमार पर आरोप है कि एसपी के रूप में कार्य करने के दौरान उन्होंने मनमाने तरीके से पुलिस अफसरों के ट्रांसफर किये.जाति विशेष के पुलिस अफसरों को थानाध्यक्ष बनाया.वे पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलने से भी इन्कार कर देते थे.कंपलेन के बाद सुनील कुमार के खिलाफ विभागीय जांच करायी गयी.जांच के आधार पर अब सुनील कुमार के एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई है.सुनील कुमार अभी एआइजी निरीक्षण हैं.