जम्मू-कश्मीर:इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के 7 BAT कमांडो व आतंकियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर:सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ी सफलता मिली है.Indian Army ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की Border Action Team द्वारा की जा रही घुसपैठ की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया है.सुरक्षाबलों पिछले 36 घंटों के दौरान सात पाकिस्तानी बैट कमांडो और आतंकियों को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो ने केरन सेक्टर में केल कुल्लियां इलाके से भारत की एक अग्रिम निगरानी चौकी पर बड़ा हमला करने के लिए एलओसी पार की. चौकी में तैनात जवानों ने बैट कमांडो को देख लिया. बैट कमांडो जैसे ही एलओसी से आगे पहुंचे, जवानों ने ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी और 5 से 7 को मार गिराया.बताया जाता है कि मारे गये बैट कमांडो और आतंकियों की लाशें अभी भी एलओसी पर ही पड़ी हैं.भारी गोलीबारी के कारण लाशों को वहा से निकाला नहीं जा सका है.दोनों और से लगातार फायरिंग जारी है. इंडियन आर्मी ने मारे येट कमांडो और आतंकियों में से 4 की सैटलाइट फोटो जारी की हैं.आर्मी सोर्सेज का कहना है कि पिछले 36 घंटों में पाकिस्तान की सेना के द्वारा लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ के कई प्रयास किये गये हैं. पाकिस्तानी सेना जैश ए मोहम्मद (JeM) और कई अन्य आतंकी संगठनों के आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने का प्रयास कर रही है. पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर शांति में खलल डालने के लिए कई प्रयास किये गये हैं. रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया का कहना है कि 'कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर BAT हमले की कोशिश को वहां मुस्तैद जवानों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान जवाबी ऐक्शन में 5 से 7 पाकिस्तानी आतंकी मारे गये. बताया जाता है कि 31 जुलाई और एक अगस्त की रात में पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर ऐक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया था. चार बॉडी पाक सैनिकों के? रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम चार शव पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के कमांडो के हो सकते हैं. वे भारतीय चौकी के करीब पहुंच चुके थे. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग तेज कर दी जिससे भारतीय जवान आतंकियों के शवों को कब्जे में न ले सकें. सीमा पर सेना की कार्रवाई अब भी जारी है. पाकिस्तान ने भी एलओसी के दूसरी ओर सामान्य से ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर रखी है. पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम पाकिस्तानी सेना की ही एक बर्बर टीम बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) है. यह सीमा पार कार्रवाइयों के लिए बनाई गई है. इसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडोज के साथ आतंकी भी होते हैं, जिन्हें खुद पाकिस्तानी सेना प्रशिक्षित करती है. यह टीम अक्सर आधी रात को चुपके से सीमा पार कर भारतीय चौकियों के पास जवानों पर घात लगाकर हमले करती है. BAT घात लगाकर हमला करने और भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने के लिए जानी जाती रही है. बैट ने वर्ष 2013 में 8 जनवरी को घात लगाकर 13 राजस्थान राइफल्स की 25 रोमियो फोर्स टुकड़ी में शामिल लांसनायक हेमराज सिंह और लांसनायक सुधाकर सिंह की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी.शहीद हेमराज के सिर को काटकर ले गये थे. जैश का टॉप कमांडर जीनत नायकू समेत चार आतंकी ढेर नायकू का ऑपरेशन ऑलआउट की लिस्ट में था नाम घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद कई आतंकी साजिश रचने वाला जीनत पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में था श्रीनगर:सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में पिछले 36 घंटों में दो अलग-अलग इनकाउंटरों में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत 4 आतंकी क ढेर किया है.शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह से ही जारी इनकाउंटर में सेना ने जैश के एक और टॉप कमांडर जीनत नायकू को मार गिराया है.नायकू के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुए हैं. जीनत नायकू अपने एक साथी (मंजूर भट) के साथ यहां एक मकान में छिपा था. जीनत नायकू पहले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ काम करता था. हिज्बुल के साथ काम करने के दौरान नायकू ने कई बड़ी आतंकी साजिशें रची थी. हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू से मतभेद के बाद जीनत ने जैश के आतंकी संगठन आतंकी संगठन अल बद्र की कमान संभाली थी. सुरक्षा एजेंसियों ने जीनत को ऑपरेशन ऑलआउट की लिस्ट में शामिल किया था. उसकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी. खतरनाक आतंकियों में शुमार था और उसने हिज्बुल के कई आतंकी साजिशों की प्लानिंग की.जीनत पर कई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप था. सुरक्षा एजेंसियों ने जीनत को A++ कैटिगरी का आतंकी घोषित करते हुए इनाम भी घोषित किया था. सेना को शुक्रवार को शोपियां में जीनत समेत अन्य आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इनपुट्स के बाद इलाके में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ इनकाउंटर में सेना का एक जवान भी शहीद आतंकियों ने इलाके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए जवानों ने एक मकान को घेर लिया.आतंकियों की ओर से हो रही भारी गोलाबारी को देखते हुए इलाके में सख्त सुरक्षा बंदोबस्त कराये गये. हिंसक प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गयी. सुरक्षा बलों ने इनकाउंटर शुरू होने के कुछ घंटों बाद जीनत के साथी को ढेर कर दिया. सेना ने शनिवार सुबह जीनत को भी मार गिराया गया. इस इनकाउंटर में आर्मी का एक जवान भी घायल होने के बाद शहीद हो गया.