IFA Awards 2019: रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर व आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड,'कहो ना प्यार है' को पिछले 20 सालों की बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड

  • बॉलीवुड सितारों का जबरदस्त जलवा दिखा
  • बॉलीवुड सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से मचाई धूम
  • रेड कार्पेट पर छाया आलिया, कटरीना और सारा का गाउन लुक
मुंबई:बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स   (IIFA अवॉर्ड्स) काआयोजन  बुधवार 18 सितंबर की रात मुंबई में किया गया. आईफा अवॉर्ड शो में बॉलीवुड सितारों का जबरदस्त जलवा देखने को मिला. अवार्ड में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. मौके पर पहुंचे सितारों ने आइफा अवॉर्ड्स के दौरान जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दिये.  दीपिका पादुकोण, सलमान खान,कैटरीना कैफ,आलिया भट्ट्, रेखा, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित समेत कई दिग्गज सितारों ने आईफा अवॉर्ड्स 2019 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.IIFA Awards 2019 में रणवीर सिंह को फिल्म 'पद्मावत' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. फिल्म 'राजी' में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए आलिया भट्ट (को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह फिल्म- पद्मावत 'पद्मावत' फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. फिल्म में रणवीर के नकारात्मक रोल की जमकर तारीफ हुई. इस फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी थीं. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट फिल्म - राजी 'राजी' फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक जासूस का किरदार निभाया था. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. सितारों के अलावा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'राजी' ने अपने बेस्ट कंटेंट और कलाकारों के बल पर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड हासिल किया. बेस्ट सपोर्टिंग कलाकारों के तौर पर विक्की कौशल ने 'संजू' के लिए और अदिति राव हैदरी ने 'पदमावत' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए अवॉर्ड अपने नाम किया.  'कहो ना प्यार है' को पिछले 20 सालों की बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया. ईफा ने 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला. 20 साल पूरे होने पर आईफा ने पांच स्पेशल अवॉर्ड इंट्रोड्यूज किए.आइफा के इन अवॉर्ड्स के अलावा सबकी नज़रें बॉलीवुड स्टार्स के आउटफिट्स पर रहीं. दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, नुसरत भरूचा, रणवीर सिंह, सलमान खान, शाहिद कपूर जैसे कई सेलेब्स शानदार डिज़ाइनर वेयर में नज़र आये.सलमान खान, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे. बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- मेघना गुलजार की फिल्म राजी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड- फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट बेस्ट एक्टर अवॉर्ड- पद्मावत के लिए रणवीर सिंह बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- संजू के लिए विक्की कौशल बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल- केदारनाथ के लिए सारा अली खान बेस्ट डेब्यूटेंट मेल- धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए ईशान खट्टर बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लोधा श्रुति, अरिजीत बिश्वास, योगेश चंदेकर और हेमंत राव बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड- सोनू के टीटू की स्वीटी बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड- धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य बेस्ट प्लेबेक सिंगर अवॉर्ड- राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला आईफा स्पेशल अवॉर्ड- पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को मिला. पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को मिला. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. प्रीतम को पिछले 20 सालों से बेस्ट म्यूजिक देने का अवॉर्ड दिया गया.