धनबाद:जेएमएम की बदलाव यात्रा में गर्वमेंट पर बरसे हेमंत, कहा-झारखंडी व झारखंड की सभ्यता संस्कृति खतरे में

  • घर-घर मोदी,घर-घर रघुवर नहीं भाजपा हटाओ झारखंड बचाओ
  • राज्य के योजनाओं को कुतर रहें चुहे
धनबाद:झारखंड के एक्स सीएम व जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को पार्टी बदलाव यात्रा के दौरान कोयला राजधानी धनबाद पहुंचे. जिला परिषद मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल स्टेट गर्वमेंट पर जमकर बरसे.हेमंत न कहा कि झारखंड में रघुवर नाम का संकट मंडरा रहा है. इसे हटाना है.घर-घर मोदी, घर-घर रघुवर नहीं भाजपा हटाओ झारखंड बचाओ को लेकर जनता के बीच जाना है.देश हो या झारखंड किसान,युवा,महिला,व्यवसायी से लेकर अन्य लोग परेशान हैं.युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. चारों तरफ संकट मंडरा रहा है.ऐसे में भाजपा ने घर-घर रघुवर की मुहिम चला रखी है.इसके पहले हर-हर मोदी और घर-घर मोदी का भूत था. इस भूत ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया इसलिए ऐसे भूत-प्रेत को निकालना होगा.तभी झारखंड बढ़ेगा.इस प्रेतात्मा को हटाकर छतीसगढ़ और गुजरात भेजने का काम करना है. हेमंत ने कहा कि राज्य के योजनाओं को चूहे कुतर रहें है.हजारीबाग में लगभग दो हजर करोड़ रुपये कर्च कर कोनार डैम कई दशक बाद बनकर तैयार हुआ.सीएम रघुवर दास ने तामझाम के साथ कोनार डैम का उद्घाटन किया.कहा जो काम वर्षों से लंबित था,उसे चार साल में पूरा कर दिया. यह डैम 12 घंटे के अंदर ही ध्वस्त हो गया.दो हजार करोड़ रुपये पानी में बह गया. और अब डैम के ढहने का आरोप लगा भी तो चूहों पर.झारखंढ में विधान सभा चुनाव होने वाला है.ऐसे में गुजरात से मोटे चूहों का आगमन झारखंड में होगा और पार्टी को जिताने के बाद यहां की संपत्ति मोटा चूहा लूट कर ले जायेगा.इसलिए वक्त आ गया है कि झारखंड के लोग ऐसे चूहों को चूहेदानी में बंद कर गंगा नदी के पार छोड़ आये. उन्होंने कहा कि जुमलों के कारण सेंट्रल में पहली बार बीजेपी की सरकार आयी थी.दूसरी बार भारत-पाक के नाम पर चुनाव जीता. पांच सालों में देश व राज्य मेंकहीं विकास नहीं हुआ.चुनाव के पहले किसान के खाते में तीन-तीन हजार रुपये डाले जा रहे हैं जो प्रतिमाह के हिसाब से 30 रुपये होता है. उससे किसान क्या करेंगे.किसी योजना का लाभ लेना हो तो विभाग के अधिकारी बिना घूस लिए कुछ नहीं करते हैं.आयुष्मान भारत योजना में बीमा कंपनी से डील है.कई जिले में फर्जी अस्पताल से टाइअप है.जहां मरीज है,वहां डॉक्टर नहीं,जहां डॉक्टर है,वहां मरीज पहुंच नहीं पाते और बीमा की मोटी राशि डकर लेते हैं. आज बैंक दिवालिया हो रहा है.यदि आपने बैंकों में पैसे रखे हैं तो उसे निकाल लीजिए और जमीन में गाड़ कर रखिए नहीं तो यह सरकार उसे भी हड़प लेगी.सरकार आवास योजना,गैस चूल्हा, आशीर्वाद योजना आदि के नाम पर सरकार अपना पीठ थपथपाने का काम कर रही है.लेकिन बिना घुस का एक भी काम नही होता है.हेमंत ने प्रधानमंत्री की आवास योजना पर तंज कसते हुए कहा ‘एक ही कमरे में माता-पिता, बहु-बेटी और पति-पत्नी सब रहेंगे.ये कैसी आवास योजना है.हमारी सरकार बनाइए हम ऐसा घर देंगे जिसमें घर के सभी सदस्यों के लिए अलग अलग कमरा होगा, अटैच शौचालय, बाथरूम होगा. हेमंत सोरेन ने देश की गिरती आर्थिक स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि जिस देश का रुपया गिरता हो उस देश का प्रधानमंत्री कमजोर है, तो आज की स्थिति क्या है आज रुपया क्यों कमजोर हो रहा है,इसका मतलब है कि हमारा प्रधानमंत्री ही कमजोर है.झारखंड सरकार चुनाव नजदीक आते ही सरकार साड़ी का टेंडर दे रही है. अब लोगों को चुनाव के समय साड़ी दिया जायेगा.सरकार ने पूरे 5 साल लोगों को नंगा रखा, लेकिन चुनाव के समय बीजेपी सरकार साड़ी देकर वोट लेने का प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा चुनाव को देखते हुए अब उज्ज्वला योजना के तहत दूसरा गैस में फ्री में दिया जा रहा है, लेकिन झारखंड के लोग धान को चावल बनाने का जो काम करते हैं वह गैस नहीं बल्कि कोयला से होगा, लेकिन सरकार एक किलो कोयला देना नहीं चाह रही है. कार्यक्रम में एक्स मिनिस्टर मथुरा प्रसाद महतो, हाजी हुसैन अंसारी, एमएलए जगन्नाथ महतो, धनबाद जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, व्यवसायी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय,पवन महतो, दुर्योधन चौधरी, देबू महतो, अशोक मंडल, कंसारी मंडल, मन्नु आलम, डीएन सिंह, लक्ष्मी मुर्मू, डॉ नीलम मिश्रा, अमित महतो, अर्णव सरकार, गौरव सिंह, दिनेश महतो समेत अन्य मौजूद थे.