झारखंड: हजारीबाग के चौपारण में बस-ट्रक की टक्‍कर में 11 की मौत, 25 घायल, महरानी बस ने सरिया लदी खड़ी ट्रक में मारी टक्कर

जख्मी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालते लोग. हजारीबाग: हजारीबाग जिले के चौपारण में सोमवार अहले सुबह बस-ट्रक की हुई टक्कर में बस सवार 11 लोगों की मौत हो गयी है. बस में सवार 25 पैसेंजर घायल हुए हैं. गुमला से मसौढ़ी जा रही महरानी बस जीटी रोड पर चौपारण के दनुआ घाटी में सुबह लगभग 3:30 बजे सरिया लदी ट्रक से टकरा गयी. बस में सवार 11 पैसेंजर की मौके पर ही मौत हो गयी. मरने वालों में कई लोग बिहार के गया, जहानाबाद, डोभी, बाराचट्टी के रहनेवाले हैं. घटना की सूचना पाते ही डीसी रविशंकर शुक्ला,एसपी मयूर पटेल , सदर एसडीपीओ कमल किशोर व सदर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. घायलों में डोली बर्णवाल गया, प्रदीप शर्मा सनीपुर, रामानंद पासवान नंदु बिगहा, खुशबू कुमारी उम्र 28 वर्ष रांची, निलेश कुमार उम्र 24 वर्ष चंदेल यूपी, शौर्य कुमार 7 वर्ष रांची, पप्पु कुमार 15 साल बालूमाथ, उमेश तिवारी 45 साल, पिंटु कुमार 25 साल बालूमाथ, मधु कुमार आनंद उम्र 25 वर्ष रांची, सौरभ कुमार उम्र 20 साल गया, सुनील कुमार 41 साल रांची, प्रिया देवी उम्र 28 साल, बुलबुल कुमारी उम्र 5 साल गया, कौशल कुमार उम्र 35 साल गया, कपिलदेव प्रसाद ठाकुर बिगहा, मीना शर्मा उम्र 30 साल, कारु बलराम गया, रंजू देवी उम्र 25 साल बालूमाथ, सुधीर शर्मा रांची, संतन विश्वकर्मा रानीगंज शामिल हैं.घायलों के बेहतर इलाज के लिए मुख्‍यालय से डॉक्‍टरों की टीम पहुंची है.हो गयी है. इनमें उपेंद्र बर्णवाल (उम्र 42 साल) , उनका बेटा आदित्य कुमार (उम्र 10 साल) कोतवाली थाना, गया, बिहार, योगेंद्र प्रसाद (जहानाबाद), भारती देवी, पति रामकृष्‍ण प्रसाद (रांची उम्र 40 साल), रामानंद पासवान (नंदुबीघा, जहानाबाद, बिहार), बंधनी मुंडा (भरनो, गुमला) और शिव शंकर प्रसाद (शांति नगर, रातू रोड, रांची) शामिल हैं. दुर्घटना के समय बस में सभी यात्री सो रहे थे. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुई है.