हजारीबाग: 42 साल का इंतजार हुआ खत्‍म, सीएम रघुवर दास ने कोनार सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया

  • हजारीबाग,बोकारो व गिरिडीह जिले 85 गांव को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी
  • सात किमी अंडरग्राउंड टनल वाला है यह सिंचाई परियोजना
  • परियोजना की क्षमता 1700 क्यूसेक पानी छोड़ने की
हजारीबाग:सीएम रघुवर दास ने 42 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद हजारीबाग के विष्णुगढ़ में बुधवार को सात किमी अंडरग्राउंड टनल वाले कोनार सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया.मौके पर हजारीबाग एमपी जयंत सिन्हा और कोडरमा एमपी अन्‍नपूर्णा देवी भी मौजूद थी. मौके पर सीएम ने कहा कि झारखंड के किसान परिवारों में अब खुशहाली का दौर आ गया है. भाजपा सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की है.कोनार सिंचाई परियोजना से हजारों किसानों की खेतों तक पानी पहुंचेगा,उनकी फसल लहलहायेगी.सीएम ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.किसानों की आय वृद्धि का सबसे बड़ा माध्यम कोनार सिंचाई योजना बनेगी.यह किसानों के लिए कारगर होगा. सीएम ने कहा कि चार दशक से लंबित योजना के बारे में किसी ने नहीं सोचा.हमारी सरकार आते ही हमने फिर से इसपर काम प्रारंभ कर दिया. यहां से तीन जिलों के 85 गांवों के किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा.इस परियोजना की शुरुआत चार दशक पूर्व हुई थी,लेकिन योजना लगातार लटकती रही. चार दशक पूर्व हुई थी परियोजना की शुरुआत कोनार सिंचाई परियोजना की शुरुआत चार दशक पूर्व हुई थी,लेकिन योजना लगातार अधर में लटकती गयी.बताया जा रहा है कि 11 करोड़ की इस परियोजना की लागत बढ़कर अब तक 25 सौ करोड़ पहुंच चुकी है.वर्तमान में परियोजना में 478 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. परियोजना के दो और तीन टनल का काम अभी जारी है. 103 किमी तक नहरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है.परियोजना के शुरू हो जाने से हजारीबाग,बोकारो व गिरिडीह जिले के 85 गांव को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा. वष्णुगढ़ के 19, बगोदर के 35, डुमरी के 22, सरिया के 6 और नवाडीह के 3 गांवों के कुल 62 हजार 895 हेक्टेयर जमीन की इस परियोजना से सिंचाई सुलभ होगा.परियोजना की क्षमता 1700 क्यूसेक पानी छोड़ने की बतायी जा रही है.