गुजरात: दूसरी शादी और धोखा देने के आरोप में सीनियर आइएएस अफसर गौरव दहिया सस्पेंड

अहमदाबाद:गुजरात गर्वमेंट ने सीनियर आइएएस अफसर गौरव दाहिया को सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली की एक महिला ने दहिया पर दूसरी शादी करने और धोखा देने का आरोप लगाया है.गर्वमेंट की ओर से कहा गया है कि आइएएस अफसर दहिया को अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी सामना करना होगा. आइएएस दहिया ने सस्पेंड होने के जाने के कुछ घंटे बाद गौरव दाहिया ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ज्य पुलिस को मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह मामला दिल्ली पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है. जांच कमेटी की रिपोर्ट पर गर्वमेंट की कार्रवाई गुजरात के चीफ सेकरेटरी जेएन सिंह ने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने बुधवार को गौरव दहिया को सस्पेंड किया है. सीएम विजय रूपाणी ने पिछले माह प्रिंसिपल सेक्रेट्री सुनैना तोमर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया था. दिल्ली की महिला ने आइएएस अधिकारी के खिलाफ दूसरी शादी करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. आइएएस अफसर अपने बचाव में जांच समिति के सामने दो बार पेश हुए व उन्होंने कहा कि महिला खिलाफ झूठा आरोप लगाया. गांधीनगर पुलिस भी महिला की शिकायत पर आइएएस अफसर के खिलाफ अलग से जांच कर रही है. दाहिया की सफाई महिला ने ‘हनी ट्रैप’ में फंसाया आइएएस अफसर दाहिया को गांधीनगर पुलिस दो बार बुला चुकी है, लेकिन वे अभी तक बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं. दिल्ली की महिला ने दहिया पर महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उनको छोड़ने का आरोप लगाया था.जांच कमेटी ने भी पाया कि दाहिया शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ता रखते थे. जांच कमेटी ने आरोप लगाने वाली महिला द्वारा दिए गए सबूतों की भी जांच की और उनको सच पाया. दहिया की दलील है कि महिला ने उनको ‘हनी ट्रैप’ के जरिए फंसाया था और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.