गुजरात :एक संकल्प-एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी

अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे.एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकार्तओं ने उनका स्वागत किया. पीएम बीजेपी दफ्तर पहुंचे जहां पार्टी की गुजरात इकाई नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन किया. मोदी व अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मोदी अहमदाबाद में जनसभा को गुजराती भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि यहां मुझे संगठन के संस्कार और कौशल मिला. ये करते-करते देश की जनता जिम्मेदारी देती गई और मैं जिम्मेदारी संभालता गया. आप लोगों को भी विश्वास होगा कि नरेन्द्र मोदी अगर गए हैं तो कुछ तो करेंगे. ये गुजरात की धरती के संस्कार हैं जो आज देश की जनता के काम आ रहे हैं. शरीर का तिल-तिल देश की जनता के लिए समर्पित है. 2014 में मेरे पीएम बनने के बाद पूरे देश में हवा फैल गई कि गुजरात में शानदार विकास हुआ है. पीएम ने कहा कि गुजरात में लगातार भाजपा की सरकार रही है जिसके कारण गुजरात ने उत्तरोत्तर प्रगति की. मुझसे पत्रकारों ने पूछा कि मोदीजी कितनी सीट जीतेंगे तो मैं उनकी बात टाल देता था. लेकिन एक दिन मैंने सार्वजनिक रूप से कहा कि हम 300 के पार जाएंगे.एक-एक वोट में लोगों को आशा थी कि ये सरकार हमारा विकास करेगी.मैं पहले राउंड में जब प्रचार करने गया तो मैंने जो दृश्य देखा उसके बाद मैंने कहा कि ये चुनाव ना तो मोदी लड़ रहा है ना ही पार्टी लड़ रही है.ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है. मोदी ने कहा कि जीत को पचाने की की ताकत होना जरूरी है. हमें समाज में विश्वास को बढ़ाना है. देशवासी को आगे ले जाने की जरूरत है. देश की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है. अगले पांच साल की साधना एकलव्य की तरह है, जहां हर बाधा को पार करना है. एक संकल्प और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है. देशवासियों के सपनों और आशाओं का भारत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को हाथ जोड़कर नमन। आपके दिए गए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं. 2014 में जब मैं यहां से गया था तो आंखें नम थी लेकिन कर्तव्य की मांग थी जो मुझे जाना पड़ा. इस माटी ने मुझे बड़ा किया. मैं गुजरात के लोगों के दर्शन के लिए यहां मौजूद हूं. राज्य के नागरिकों का आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण है.सूरत अग्निकांड पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई परिवारों के सपने इस अग्निकांड में जलकर दफ्न हो गए और कई परिवारों के चिराग बुझ गए तथा अरमान खाक हो गए. पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा ऐसे हादसे को रोकने के उपाय किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को मिली प्रचंड जीत के बाद अपने गृह राज्य की पहली यात्रा पर रविवार शाम यहां पहुंचें. अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए गांधीनगर स्‍थित अपने घर पहुंच गए हैं.प्रधानमंत्री की मां अपने एक और बेटे के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं. प्रधानमंत्री रविवार रात गुजरात में ही रहेंगे. गांधीनगर में उनके घर के सामने समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है. जब प्रधानमंत्री यहां पहुंचे तो लोगों ने उनके समर्थन में मोदी मोदी के नारे लगाए. प्रधानमंत्री ने घर पहुंचकर अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मां ने सिर पर हाथ रखकर उन्‍हें अपना आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री 10 से 15 मिनट ही यहां रुके, इसके बाद वह राजभवन के लिए रवाना हो गए. उनके घर के बाहर खड़े समर्थक पूरे जोश में दिखाई दिए.जब प्रधानमंत्री घर से बाहर निकले तो लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए. हवाईअड्डा के पास सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के बाद मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ कार से शहर के लिए रवाना हुए। उन्हें बधाई देने के लिए सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोग कतार में खड़े थे। पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमि‍त शाह बीजेपी के पुराने दफ्तर पहुंचे।बीजेपी की इसी पुराने दफ्तर से पीएम मोदी ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था।