धनबाद:अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित स्टेशन रोड के फुटपाथ दुकानदारों ने किया रोड जाम, आगजनी

  • एममपी-एमएलए से मिला सिर्फ आश्वासन
धनबाद।रेलवे द्वारा धनबाद स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने सोमवार को रोड जाम किया। रोड में आगजनी कर विरोध जताया। दुकानदार दो घंटे तक रोड जाम कर बैठे रहे। जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला पुलिस और रेल पुलिस के प्रयास से रोड जाम हटा। धनबाद रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे ने स्टेशन रोड से फुटपाथी दुकानों को हटा दिया है। रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से वैसे दुकान भी प्रभावित हुए हैं जो वर्षों से बने हुए थे। अतिक्रणण हटाओ अभियान में अपना रोजगार छिन जाने से परेशान दुकानदारों ने रोड जाम और आगजनी कर अपना विरोध प्रकट किया। प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि रेलवे द्वारा चलाये गये डोजर से बहुत से खाने-पीने की चीजें बर्बाद हो गई। लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। वे लोग वर्षो से रेलवे की जमीन पर दुकान लगा कर अपने परिवार के रोजी-रोटी का उपार्जन कर रहे थे। रेल प्रसाशन ने बिना नोटिस दिए दुकान उजाड़ दिया। दुकानदारों ने कहा कि वे लोग पिछले दो दिनों से एमपी व एमएलए से गुहार लगा चुके हैं। एमएलए राज सिन्हा ने आश्वासन भी दिया था कि होली के बाद हटाया जायेगा। रेल प्रशासन होली में ही दुकानदारी खराब करने में लगा है। रेलवे को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। मार्केट बनाकर दुकान आवंटित की जाय।