बिहार: बेगुसराय में कन्हैया और 11 समर्थकों के खिलाफ एफआइआर, काला झंडा दिखाने पर मारपीट मामले में कार्रवाई

पटना: बेगूसराय सीट से सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट की एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआइआर में कन्हैया कुमार सहित 12 लोगों को नेम्ड व 100 अज्ञात को एक्युज्ड बनाया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को काला झंडा दिखाने को लेकर हुई मारपीट की घटना मामले में यह कार्रवाई की गयी है. काला झंडा दिखाने वालों का 29 अप्रैल को मुंह होगा काला : कन्हैया कन्हैया कुमार ने कहा कि कहा है कि आज ये काला झंडा दिख रहे हैं, इनका मुंह 29 अप्रैल को काला होगा.कन्हैया ने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है. विरेधी जान गये हैं कि वो चुनाव हार जायेंगे, इसलिए बौखलाहट और हताशा में लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. कन्हैया ने कहा कि अगर किसी को मेरा विरोध करना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि वो मुझे वोट नही दें. काले झंडे दिखाने पर हुई थी मारपीट उल्लेखनीय है कि सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार के रोड शो के दौरान रविवार को कोरैय गांव के चांद पेट्रोल पंप के समीप कुछ युवकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया. इस दौरान विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए तथा 10 लोगों को मामूली चोटें आयी है. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया तब कन्हैया का काफिला आगे बढ़ा. मारपीट में कुमार राहुल, गोपाल कुमार, कुंदन कुमार, सावन कुमार व बिट्टू कुमार घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल कुमार राहुल ने थाना में आवेदन देकर सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार सहित 12 नेम्ड और सौ अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. राहुल ने आरोप लगाया है कि कन्हैया कुमार ने गाड़ी से डंडा निकालकर दिया और मारने को कहा झगड़ा होते देखकर हम घर के अंदर भाग गये. घर में घुसकर मारपीट की गयी. रजौड़ गांव से कन्हैया का रोड शो शुरू हुआ जो भुईधारा, पार्वतीपुर, मणिकपुर, कनौसी, गढ़बरकुरवा, मैसना, धर्मपुर, सुजानपुर होते हुए कोरैय गांव में प्रवेश किया था. कोरैय गांव से निकलने के दौरान चांद पेट्रोल पंप के समीप कुछ युवकों ने कन्हैया को काला झंडा दिखाया जो जिसका कन्हैया के समर्थकों ने विरोध किया. इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.