रांची: एक्स सीएम हेमंत सोरेन व अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ एफआइआर, पार्टी का पट्टा लगाकर पोलिंग बूथ में जाकर वोट डालने का आरोप

  • जेएमएम लीडर हेमंत व उनकी वाइफ कल्पना पर रांची के अरगोरा पुलिस स्टेशन व बीजेपी कैंडिडेट अन्नपूर्णा के खिलाफ कोडरमा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करायी गयी
  • इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर करायी गयी थी जांच में आरोप सही
रांची: एक्स सीएम हेमंत सोरेन व उनकी वाइफ कल्पना सोरेन के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की गयी है. कोडरमा की बीजेपी कैंडिडेट अन्नपूर्णा देवी पर कोडरमा थाना में केस दर्ज की गयी है. जेएमएम व बीजेपी लीडर पर वोटिंग के दिन पार्टी का पट्टा लगकार पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करने का आरोप है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. हेमंत व उनकी वाइफ के खिलाफ रांची संसदीय क्षेत्र के लिए छह मई को हुए वोटिंग में पोलिंग बूथ संख्या 288 पर जेएमएम का पट्टा लगा कर वोट डालने की शिकायत की गयी थी. इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर रांची के एक्सक्युटिव मजिस्ट्रेट राकेश रंजन उरांव ने मामले की जांच की थी. जांच में शिकायत में लगे आरोप सही पाया गया.जिला निर्वाची पदाधिकारी के आदेश पर एक्सक्युटिव मजिस्ट्रेट राकेश रंजन उरांव की जांच में हटिया विधानसभा के मतदान केंद्र (संत फ्रांसिस स्कूल) में श्री सोरेन और उनकी पत्नीद्वारा वोट डालने के पूर्व कतार में पार्टी का पट्टा लगा कर खड़ा रहने का आरोप सही पाया गया. बीजेपीने इस संबंध में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत राज्य निर्वाचनपदाधिकारी ऑफिस में की थी. अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में सोमवार को हेमंत व उनकी वाइफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआइआर में जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 13D के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया गया है. आइपीसी की सेक्शन 188 के तहत एफआइआर दर्ज होने के बाद राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी रिपोर्ट कर दी गयी है. अन्नपूर्णा देवी भी फंसी फेर में [caption id="attachment_32884" align="alignnone" width="249"] बीजेपी के पट्टा लगाकर वोटिंग.[/caption] बीजेपी का पट्टा लगाकर पोलिंग बूथ के अंदर जाकर वोट डालने के मामले में कोडरमा के बीजेपी कैंडिडेट अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एसडीएम की कंपलेन पर कोडरमा पुलिस स्टेशन में यह एफआइआर दर्ज की गयी है. कोडरमा के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करा दिया है.अन्नापूर्णा देवी के खिलाफ छह मई को कोडरमा सीट पर हुए वोटिंग के बाद शिकायत की गयी थी.कोडरमा एसडीएम ने इसकी जांच की थी. वीडियो एवं फोटो से स्पष्ट हुआ कि बीजेपी कैंडिडेटने वोटिंग के दिन चाराडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पोलिंग बूथ नंबर-150 में पार्टी का पट्टा लगा कर वोटिंग किया था. यह आदर्श आचार संहित एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 130(ई) के सुंसगत धाराओं के विरुद्ध है.