पानी के संकट से उबरने के लिए हर व्यक्ति करें जल शक्ति अभियान में श्रमदान: डीसी

  • देश के मुखिया से लेकर पंचायत के मुखिया लगे हैं, अभियान अवश्य सफल होगा: मेयर
  • पानी को बचाना अभियान का एकमात्र लक्ष्य: डीडीसी
धनबाद: डीसी अमित कुमार ने कहा है कि पानी के संकट से उबरने के लिए जिले के हर नागरिक को जल शक्ति अभियान में श्रमदान कर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए. अभियान की सफलता से धनबाद को राष्ट्रीय स्तरीय पहचान दिलाने का अवसर मिला है. अभियान में जनप्रतिनिधि भी स्थानीय नेतृत्व प्रदान करें जिससे यह अभियान शत-प्रतिशत सफल हो. डीसी बुधवार को न्यू टाउन हॉल में जल शक्ति अभियान पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. डीसी ने कहा कि यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है और बगैर जनभागीदारी के संभव नहीं है. जनप्रतिनिधि आपसी सामंजस्य बनाकर एक-एक नागरिक तक जल संचय, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा पौधारोपण का संदेश पहुंचायें.उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने कार्यालय एवं आवास में श्रमदान कर वर्षा जल का संचय करें. जल स्रोत का दुरुपयोग किया जा रहा है. छोटे हित को साधने के लिए सार्वजनिक हित को नजर अंदाज किया जा रहा है. जल संकट वैश्विक समस्या है इसके समाधान के लिए स्थानीय उपाय ढूंढने ही होंगे. डीसी ने कहा कि 7 जुलाई को नदियां, तटबंध तथा प्रमुख स्थलों पर दिन के 11:00 से 12:00 बजे तक डेढ़ लाख पौधे स्थानीय लोगों के सहयोग से लगायेजायेंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग प्रदान करने की अपील की. 15 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में चापाकल के पास सोक पिट बनायी जायेगी.उन्होंने दोनों कार्यक्रमों को अभियान की तरह लेने और उसे सफल बनाने की अपील की.डीसी ने कहा कि इस अभियान में धनबाद को राष्ट्रीय स्तरीय पहचान बनाने का अवसर मिला है. हम सब मिलकर अभियान को सफल बनाकर बेहतर नेतृत्व करने वाला जिला बन सकते हैं. मेयर चंद्रशेखर अगर्वाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जल शक्ति अभियान शत-प्रतिशत सफल होगा. इस अभियान में देश के मुखिया से लेकर पंचायत के मुखिया लगे हुए हैं. आने वाली पीढ़ी जल संकट से अवश्य उबरेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि के कारण हम अभी से जल संचय के प्रति जागरूक हो रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन की तरह इस अभियान का परिणाम भी सकारात्मक होगा. मेयर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें एक एक बूंद को बचाना आज से ही आरंभ करना चाहिए. हमारे पास जल की कमी नहीं है केवल वॉटर मैनेजमेंट की परेशानी है. डीडीसी शशि रंजन ने कहा कि एक जुलाई से 15 सितंबर 2019 तक चलने वाले जल शक्ति अभियान में हर नागरिक जागरूक होकर शामिल हो. अभियान का एकमात्र लक्ष्य पानी को बचाने का है. समय के साथ साथ पानी के इस्तेमाल में भी भारी अंतर आया है. लोगों की दिनचर्या में भी भारी परिवर्तन आया है. जिस कारण पानी का बड़ी मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा शहरी क्षेत्र में पानी का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है. इसे कम करना होगा और जल को बचाना होगा. जिले के प्रत्येक नागरिक से पानी बचाने में अपना योगदान देना होगा.डीडीसी ने अभियान के अंतर्गत हर पंचायत में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जल संकट के दुष्प्रभाव को भी दिखाया. कार्यशाला में पीईटीसीआई के सुनील कुमार सिंह ने अपने 20 वर्षों का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि केवल 11500 रुपए खर्च कर एक हेक्टेयर भूमि में 109 लाख लीटर वर्षा जल का संचय किया जा सकता है.किसी भी मकान की 1000 वर्ग फीट की छत पर 1000 मिलीलीटर बारिश होने पर एक लाख लीटर पानी का संचय किया जा सकता है. डीआरडीए डायरेक्टर संजय भगत ने सभी का स्वागत किया तथा हर व्यक्ति से जल संचय, वाटर हार्वेस्टिंग तथा पौधारोपण करने का आह्वान किया. उन्होंने मुखिया के नाम पीएम द्वारा जारी पत्र भी पढ़ कर सभी को सुनाया. कार्यशाला में एडीएम, एसडीएम, डीएफओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत प्रभारी, वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.