पश्चिम बंगाल:दुर्गापुर एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरु

दुर्गापुर:पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर (अंडाल) एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. अब लोग दुगार्पुर से चेन्नई 2.25 घंटा में पहुंच सकेंगे.स्पाइस जेट का 168 सीटों वाला बोइंग 737 विमान सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगा. दुर्गापुर (अंडाल) के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर रविवार दिवाली की शाम 7.50 बजे चेन्नई से स्पाइस जेट का विमान लैंड किया.यही विमान फिर रात 8.20 बजे दुर्गापुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरा. अब कोयला राजधानी धनबाद के लोग भी  दुगार्पुर जाकर चेन्नई के लिए विमान से उड़ान भर सकते हैं.धनबाद से दुर्गापुर की दूरी 100 किलोमीटर से भी कम है.धनबाद से लोग डेढ़ घंटे में दुर्गापुर हवाई अड्डा पहुंचते हैं.दुर्गापुर (अंडाल) के काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से दिल्ली, हैदराबाद व मुंबई के बाद अब दुर्गापुर-चेन्नई के बीच विमान सेवा शुरू की गयी है. शिल्पांचल के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के लोगों को भी विमान सेवा के रूप में दीपावली पर यह तोहफा मिला है.स्पाइस जेट को सेंट्रल गर्वमेंट की उड़ान योजना के तहत मुंबई एवं चेन्नई के लिए दुर्गापुर से विमान सेवा शुरू करने की अनुमति मिली है. एयर इंडिया का विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए चार दिन उड़ान भरता है. एयर एशिया का विमान हैदराबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन एवं स्पाइस जेट का विमान मुंबई के लिए रोज उड़ान भरता है. मुबई का विमान फिलहाल सुबह में उड़ता है, उसका भी समय बदल दिया गया है.सोमवार से मुंबई का विमान भी शाम को उड़ेगा. चेन्नई के विमान का समय चेन्नई से प्रस्थान : शाम 5.35 बजे दुर्गापुर आगमन : शाम 7.50 बजे दुर्गापुर से प्रस्थान : रात 8.20 बजे चेन्नई पहुंचेगा : रात 10.45 बजे