दुमका: एसीबी ने जामा के पशु चिकित्सा पदाधिकारी को 2500 रुपये घूस लेते दबोचा

धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को जामा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनिल करकेट्टा को 2500 रुपये घूस लेते दबोचा है. जामा पुलिस स्टेशन एरिया के बागझोपा निवासी उमेश कुमार ने एसीबी दुमका में पशु चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाप घूस मांगने की कंपलेन की थी. उमेश का दो काड़ा 18 अप्रैल को वज्रपात से मर गया था. मुआवजा के लिए काड़ा के डेथ सर्टिफिकेट की जरुरी थी. उमेश कुमार की सूचना पर जामा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनिल करकेट्टा काडा के मौत मामले की जांच की. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने ऑफिस में मिलने पर काम हो जाने की बात कही. उमेश कई बार जाकर ऑफिस में मिला लेकिन काड़ा का डेथ सर्टिफिकेट नहीं दी गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने उमेश से 4000 हजार रुपये घूस देने पर डेथ सर्टिफिकेट देने की बात कही. उमेश के विनती करने पर 200 रुपये लेने को तैयार हो गये. उमेश ने एसीबी में डेथ सर्टिफिकेट के बदले पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन की. एसीबी टीम की छानबीन में पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा घूस मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी में जामा के पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनिल करकेट्टा के खिलाफ केस दर्ज की गयी.एसीबी ने 2500 रुपये घूस लेते जामा के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनिल करकेट्टा व पशुपालन दूत परिजात कुमार भुई को रंगेहाथ धर दबोची.