नई दिल्ली: डा.रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने, पटना हाइ कोर्ट के CJ एपी शाही की जगह लेंगे संजय करोल

नई दिल्ली:पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस डा.रवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस एप्वाइंट किया गया है. जस्टिस डा रवि रंजन पटना हाइकोर्ट से ट्रांसफर होकर पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट गये थे.पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही का ट्रांसफर कर दिया गया है. जस्टिस शाही अब मद्रास हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. त्रिपुरा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को पटना हाइकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया गया है.पटना हाईकोर्ट से जस्टिस राकेश कुमार को आंध्र प्रदेश भेजा गया है,जस्टिस के ट्रांसफर संबंधी अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा की गई है. कॉलेजियम की इस नोटिफिकेशन को सेंट्रल गर्वमेंट की मंजूरी मिलनी बाकी है. कॉलिजियम ने हाईकोर्ट के दो जज जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस मोहम्मद रफीक को क्रमश: झारखंड हाइकोर्ट और मेघालय हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पोस्ट पर प्रमोशन की अनुशंसा की है. जस्टिस रंजन पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में जज हैं जबकि जस्टिस रफीक राजस्थान हाइकोर्ट में जज हैं.चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलिजियम ने 15 अक्टूबर को हुई अपनी बैठक में उक्त निर्णय किया है.यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डाले गये बयान में यह जानकारी दी गयी है.कॉलिजियम ने मेघालय हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल को एमपी हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस पोस्ट पर ट्रांसफर की अनुशंसा की है.इससे पहले, कॉलिजियम ने जस्टिस मित्तल का मद्रास हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस के तौर पर ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी. जस्टिस मित्तल को मद्रास हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस वी के ताहिलरमानी की जगह लेना था.जस्टिस ताहिलरमानी ने मेघालय हाइ कोर्ट में बतौर सीजे जाने से इनकार कर रिजाइन कर दिया है. कॉलिजियम ने एडवोकेट मोक्षा काजमी (खजुरिया) और राजेश ओस्वाल को जम्मू कश्मीर हाइ कोर्ट में जस्टिस एप्वाइंट करने के प्रोपोजल को भी मंजूरी दे दी है.कॉलिजियम ने ज्यूडिशियल अफसरों- पार्थिव ज्योति सैकिया और एस हुकातो स्वयू व एडवोकेट सुमित्रा सैकिया को गौहाटी हाई कोर्ट में जज बनाने के प्रोपोजल को भी मंजूरी दे दी है. नलुरा डेंगदोह को मेघालय हाइकोर्ट में जज के रुप में प्रमोशन देने के प्रोपोजल को भी मंजूरी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पटना हाइ कोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार रिटायर्ड आइएएस केपी रमैया के बेल दिये जाने पर आपत्ति जतायी थी.उन्होंने रमैया के बेल प्रकरण की जांच का भी आदेश दिया था. जस्टिस राकेश ने अपने एक आदेश में न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल खड़ा किया था.तब चीफ जस्टिस एपी शाही ने 11 जजों की बेंच में सुनवाई कर जस्टिस राकेश के फैसले पर रोक लगा दी थी. न्यायपालिका की इस अंदरूनी लड़ाई को लेकर मुख्य न्यायाधीश शाही एवं न्यायाधीश राकेश कुमार लंबे समय तक चर्चा में रहे. कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी विवाद को लेकर दोनों न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया गया है. जस्टिस एबी सिंह का एनसीएलएटी में सलेक्शन झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अनंत विजय सिंह का चयन राष्ट्रीय कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के न्यायिक सदस्य के रूप में हुआ है. केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जस्टिस एबी सिंह का चयन तीन साल के लिए किया गया है. इसके अलावा मद्रास हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस वेणुगोपाल एम, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस जेके जैन का भी चयन किया गया है. एनसीएलएटी में आम तौर पर हाई कोर्ट के रिटायर जज ही न्यायिक सदस्य बनते हैं, लेकिन वर्तमान जज भी सदस्य बनने का आवेदन दे सकते हैं. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एबी सिंह ने इसके लिए आवेदन दिया था और उनका सलेक्शन हो गया है.अगर जस्टिस एबी सिंह यदि इस पद पर योगदान देते हैं, तो उन्हें हाई कोर्ट से इस्तीफा देना होगा. झारखंड हाई कोर्ट ने तीन जजों का सस्पेंशन वापस लिया रांची:झारखंड हाई कोर्ट ने गुरुवार को लोअर कोर्ट के तीन जजों का सस्पेंशन वापस ले लिया है. तीनों को 24 सितंबर को सस्पेंड किया गया था. हजारीबाग के जज सतेंद्र कुमार सिंह को छोड़कर संदीप श्रीवास्तव और नलिन कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. संदीप श्रीवास्तव को चतरा के कुटुंब न्यायालय और नलिन कुमार को लेबर कोर्ट, जमशेदपुर का जज बनाया गया है. हाई कोर्ट ने 24 सितंबर को हजारीबाग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह, गुमला के जिला जज संदीप श्रीवास्तव और रांची फैमिली कोर्ट के जज नलिन कुमार को सस्पेंड कर शो-कॉज पूछा था.