धनबाद:डीएमसी ने 5.45 करोड़ खर्च कर मटकुरिया,मोहलबनी श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण किया,ग्रीन पार्क बना

धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) ने 5.45 करोड़ खर्च कर मटकुरिया, मोहलबनी श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण किया है.दोनों शमशान घाटों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर नया लुक दिया गया है.मोहलबनी शामशान घाट में 3.85 करोड़ रुपये खर्च कर शेड, पार्क, स्टोर बनाया गया है. मटकुरिया घाट में 1.60 करोड़ खर्च कर शेड, पार्क, स्टोर बना है.दोनों शामशान घाटों ग्रीन पार्क बनाया गया है. तीन से चार सौ लोगों तक के बैठने के लिए शेड बनाया गया है.लाश जलाने के लिए भी कई शेड बनाये गये हैं.पेयजल की व्यवस्था की गयी है. डीएमसी कब्रिस्तान और छठ घाट का भी सौंदर्यीकरण करेगा: मेयर मोहलबनी मुक्ति धाम (शमशान घाट) के सौंदर्यीकरण का उदघाटन करते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मानव समाज का सबसे पवित्र स्थान श्मशान घाट को माना जाता है. जिले के सभी श्मशान घाटों की स्थिति बदतर थी.डीएमसी ने मोहलबनी सहित जिला के सभी श्मशान घाट व कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है. कभी कल्पना नहीं की थी कि मोहलबनी श्मशान घाट इतना सुंदर बनेगा. भौंरा में नदी किनारे स्थित कब्रिस्तान व छठ घाट का जल्द कार्य योजना तैयार कर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मौके पर पार्षद चंदन महतो, वीर प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, पार्षद शिव कुमार यादव, जय कुमार, सबुर गोराईं, विनय रजवार, अनुरंजन कुमार, योगेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे.