DHANBAD NEWS: डीएमसी बोर्ड की बैठक में 350 करोड़ की योजना पास, VHP का स्थापना दिवस समारोह, पत्नी को तीन तलाक, पति अरेस्ट, इनमोसा का प्रदर्शन, खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की समीक्षा, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर ब्लड डोनेशन

डीएमसी बोर्ड की बैठक में 350 करोड़ की योजना पास
  • पार्षदों ने वार्ड स्तर पर योजना के बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाया, हंगामा
धनबाद:धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन बोर्ड की सोमवार को डीआरडीए सभागार में हुई बैठक में 350 करोड़ रुपये की योजना पारित की गयी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 वें वित्त आयोग की 200 करोड़ रुपये व नागरिक सुविधा व अन्य मद की लगभग 150 करोड़ की योजना पास की गयी. कई पार्षदों ने वार्ड स्तर पर योजना के बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाया.बैठक में इस पर जमकर हंगामा हुआ. [caption id="attachment_37296" align="alignnone" width="300"] बोर्ड की बैठक में वार्ड काउंसलर.[/caption] वार्ड काउंसलर अंकेश राज ने कहा कि पहले उन लोगों की बात सुनी जाये इसके बाद योजना पारित करायी जाये. काउंसलर प्रियरंजन ने कहा कि अब मात्र छह माह का कार्यकाल बचा है. पहले योजना पारित होगी, उसके बाद बात सुनी जायेगी. लगभग 15 मिनट तक इसी बात पर हंगामा व हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. मेयर के हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पहले योजना पारित होने दीजिए. इसके बाद एक-एक पार्षद की बात सुनी जायेगी. इसके बाद मामला शांत हुआ और 350 करोड़ की योजना पारित कर दी गयी. योजनाओं को मिली मंजूरी इंटीग्रेटेड सड़क, पार्क सौंदर्यीकरण, एलइडी लाइट, सामुदायिक भवन आदि पर लगभग 280 करोड़ खर्च होंगे,16 स्कूलों में स्मार्ट क्लास पर 61 करोड़,झरिया से डोमगढ़ सिंदरी तक एलइडी अधिष्ठापन चार करोड़, 15 लाख,करकेंद मोड़ से कतरास तक एलइडी लाइट का अधिष्ठापन पर 3.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे.प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) घटक चार के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 से वित्तीय वर्ष 2018-19 तक के विभिन्न चरणों के 1522 अयोग्य लाभुकों को प्रत्यार्पण कर राज्य मुख्यालय में सूची भेजने एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1828 लाभुकों की सूची का अनुमोदन की स्वीकृति दी गयी. भूतगड़िया जीतपुर मोड़ पर चंद्रशेखर आजाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने एवं उक्त स्थल का नामकरण चंद्रशेखर आजाद के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया. 16 स्कूलों में स्मार्ट क्लास पर 61 करोड़ खर्च होंगे डीएमसी बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाने को मंजूरी दी है. मेयर ने कहा कि म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन एरिया में लगभग 300 सरकारी स्कूलों में वैसे स्कूलों को स्मार्ट क्लास आदि के लिए लिया गया है जहां पर्याप्त जमीन है और विकास की संभावनाएं है. गर्वमेंट स्कूल को भी प्राइवेट स्कूलों की तरह डेवलप किया जायेगा. स्कूलों में जमीन के आधार पर राशि आवंटित की गयी है. डीएमएफटी फंड से स्मार्ट क्लास पर 61 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गर्वमेंट स्कूलों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल आदि की सुविधाएं दी जायेगी. गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा.जिला स्कूल धनबाद, एसएसएलएलएनटी गर्ल्स हाइ स्कूल धनबाद, हाइ स्कूल धनबाद, हाइ स्कूल पुटकी, हाइ स्कूल भूली नगर, प्राण जीवन एकेडमी धनबाद, झरिया एकेडमी, हाइ स्कूल भौंरा, मजदूर हाइ स्कूल सिंदरी, उर्दू यूपीजी मवि वासेपुर, मवि भूली नगर, मवि दुर्गा मंदिर, जामाडोबा वाटर बोर्ड,मवि बरमसिया, मवि राजेंद्र कन्या कतरास, जीएनएम प्लस टू कतरास आदि स्कूलों में स्मार्ट क्लास होगा. विभाग के आदेश के बावजूद लॉ अफसर को क्यों नहीं हटाया गया राउंसर अंकेश राज ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा गठित जांच दल ने लॉ अफसर मनीष अग्रवाल को दोषी पाया और हटाने का नोटिस दिया. अबी तक लॉ अफसर को हटाने की कार्रवाई नहीं की गयी. लॉ अफसर के कारण बिल्डिंग का नक्शा एवं उससे संबंधित काम काज बाधित होता आया है. नक्शा पास करने में अड़चन लगा दिया जाता है.काउंसलरों बैठक में योजना की संतुष्टि प्रमाण पत्र का अधिकार की मांग करते हुए कहा कि जो भी योजना चल रही है, उस योजना का पार्षद जब तक संतुष्टि प्रमाण पत्र नहीं देंगे भुगतान नहीं किया जाये. संतुष्टि प्रमाण पत्र का अधिकार नहीं रहने के कारण योजनाओं का काम सही से नहीं हो पा रहा है.पार्षदों ने कहा कि जो पार्षद भूमिहीन हैं उन्हें तीन डिसमिल जमीन दी जाय.काउंसलरों ने कहा कि डोर टू डोर सफाई कार्य में लगी रैमकी के काम की क्वालिटी ठीक नहीं है. एक वार्ड में दो टिपर से डोर-टू-डोर कचरा का उठाव किया जा रहा है.वार्ड में गंदगी का अंबार लग रहा है. इस काम के लिए पहले ए-टू-जेड को 440 रुपये मीट्रिक टन भुगतान किया जाता था. रैमकी को 2000 मिट्रिन टन का भुगतान किया जा रहा है. बंद कमरे में दो करोड़ की योजना को दस करोड़ का कर दिया जाता है. निर्मल मुखर्जी ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह बोर्ड की बैठक होनी चाहिए जो नहीं हो रही है. बोर्ड की बैठक में जो एजेंडा तय होता उसमें जोनल कमेटी में विचार नहीं किया जाता है. बैठक में कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप,वार्ड काउंसलर अशोक पाल,विनोद गोस्वामी,महावीर पासी,मो निसार आलम,राममूर्ति सिंह,राजेंद्र प्रसाद,सावित्री देवी,मौसमी कुमारी,निर्मल मुखर्जी,राकेश राम, शैलेंद्र सिंह,जय कुमार,आयशा खातून,प्रियंका देवी समेत लगभग 40 काउंसलर मौजूद थे. घुसपैठ से झारखंड का बिगड़ रहा है जनसंतुलन: VHP महासचिव मिलिंद परांडे [caption id="attachment_37297" align="alignnone" width="300"] अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे व अन्य.[/caption] झरिया:विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि झारखंड के सीमावर्ती जिला साहिबगंज, पाकुड़ और आसपास के क्षेत्रों बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ हो रहा है.घुसपैठ से सामाजिक और धार्मिक जनसंतुलन बिगड़ रहा है.झारखंड के संथाल परगना के कई जिलों में घुसपैठ के कारण हिंदू अल्पसंख्यक हो गये हैं.घुसपैठ रोकने के लिए सरकार को अविलंब कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. श्री परांडे सोमवार को झरिया अग्रसेन भवन में विहिप के स्थापना दिवस समारोह को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे. बीएचपी महासचिव ने झारखंड में अवैध बूचड़खानों को ध्वस्त करने के लिए रघुवर दास की लीडरशीप वाली बीजेपी सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि राज्य सरकार हिंदू आस्था के लिए अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विहिप के हितचिंतक अभियान से 50 लाख लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा. देशभर में संगठन का विस्तार अभियान चलाया जा रहा है.पिछले वर्ष 32 लाख लोगों को अभियान से जोड़ा गया था. अभी देश में विहिप के सहयोग व द्वारा 92 हजार से अधिक सेवा कार्य चल रहे हैं. झारखंड में भी नारी सशक्तिकरण, शिक्षा, चिकित्सा, कौशल विकास के क्षेत्र में नए प्रकल्पों की हम योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे हैं बालक बालिका आश्रम से अनेक बच्चों को बेचा गया था आज पुनः उन संस्थाओं का संचालन प्रारंभ होना एक दुखद विषय है.सरकार को ईसाई मिशनरियों और गौ तस्करों की गतिविधियों पर कठोरता से कार्रवाई करने की जरूरत है. श्री परांडे ने कहा कि राज्य की कई घटनाओं में पुलिस की ओर से हिंदू संगठन के लोगों पर झूठा मुकदमा किया गया है.इससे हिंदू समाज आहत हो रहा है. सरकार को इन ज्वलंत मुद्दों पर शीघ्र ध्यान देने की जरूरत है.अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में भ्रामक की स्थिति पैदा हो सकती है. कार्यक्रम में विहिप के प्रांतीय मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, धनबाद महानगर कार्यवाह पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, प्रांत मिलन प्रमुख विक्की सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला मंत्री रमेश पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला सह संयोजक विकास बजरंगी, जिला सह संयोजक पप्पू यादव, जिला संयोजक आनंद महतो, प्रांत कार्यसमिति सदस्य उमाशंकर तिवारी, धनबाद ग्रामीण जिला मंत्री राजकुमार तिवारी, झारिया प्रखंड अध्यक्ष संतोष साव, झारिया प्रखंड मंत्री लालू तिवारी, विवेक अग्रवाल, जीला गौ रक्षा सह प्रमुख संजीव गिरी, दिषु रवानी, शिव केसरी रंजीत पासवान आदि भी उपस्थित थे. इनमोसा ने कुसुंडा जीएम ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन धनबाद:इनमोसा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 6 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को बीसीसीएल के कुसुंडा जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इनमोसा के सदस्यों ने गोधर 26 नंबर से जीएम ऑफिस तक जन आक्रोश रैली निकाली गई. इनमोसा के सदस्यों ने बीसीसीएल मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कयिा. मांगों से संबंधित स्मार पत्र मैनेजमेंट को सौंपा गया. सदस्यों ने कहा कि इनमोसा बीसीसीएल का एक महत्वपूर्ण अंग है. वे लोग उत्पादन को बढ़ाने का काम करते हैं. बीसीसीएल हमारी मांगो को अनदेखी कर रही हैं.छह सूत्री मांगों में आवास,पदोन्नति,बकाया एरियर जैसे महत्वपूर्ण मांग शामिल है. बीसीसीएल मैनेजमेंट प्रदर्शन के बाद मांगों पर विचार नहीं करेगी तो 28 अगस्त से इनमोसा के सभी सदस्य 72 घंटे के स्ट्राइक पर चले जायेंगे. कार्यक्रम में इनमोसा केंद्रीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह, कुश कुमार सिंह,एम पी चौहान,के के नोनिया, बिजय यादव,यशवंत सिंह,हमीद अंसारी,अशोक कनोजिया,ओम प्रकाश सिंह, सुरेश चौहान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. शादी के दो माह बीते नहीं पत्नी को दिया तीन तलाक, बरोरा में एफआइआर, आरोपी पति अरेस्ट धनबाद: बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के निश्चितपुर गांव में शादी के दो माह के अंदर ही दहेज के लिए पति ने अपनी पत्नी क तीन तलाक दे दिया है. महिला अनीशा खातून ने सोमवार को बरोरा पुलिस स्टेशन में मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन राइट एंड मैरेज एक्ट के तहत पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस महिला के पति आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर ली है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे.दोनों के बीच सालभर से ज्यादा समय से से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों की राजामंदी से दो माह पूर्व दोनों की शादी हुई. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी के बीच तकरार होने लगी. गांव में समाज के लोगों ने पंचायत कर दोनों को समझा बुझाकर शांत किया. मामला फिर बिगड़ गया. महिला ने सोमवार को पुलिस स्टेशन में अपने पति पर दो लाख रुपये कैश तथा एक मोटरसाइकिल मांगने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कंपलेन की. महिला ने कंपलेन में लिखा है कि रविवार को पंचायत लगी थी. पंचायत समाप्त होने के बाद आफताब उसे बगल मे ले जाकर तीन तलाक दे दिया. पुराना बाजार में टोटो की जाम से पररेशान चैंबर ने एसडीएम को दिया ज्ञापन [caption id="attachment_37299" align="alignnone" width="300"] एसडीएम को ज्ञापन देते.[/caption] धनबाद: पुराना बाजार में रोड अतिक्रमण तथा टोटो-टेम्पू से बरामबर जाम लगी रहती है, जाम से आम राहगीर, कस्टमर व दुकानदार परेशान है. पुराना बाजार चैंबर अध्यक्ष व सिचव सोहराब खान तथा अजय नारायण लाल ने सोमवार को मामले में एसडीएम को स्मार पत्र देकर मामले की समाधान की मांग की है. डीसी ने की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की समीक्षा [caption id="attachment_37300" align="alignnone" width="300"] बैठक में डीसी व अन्य अफसर.[/caption] धनबाद:डीसी सह अध्यक्ष जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.बैठक में धनबाद जिला के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से संपोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई. डीसी ने विभिन्न कार्य एजेंसी द्वारा योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए ऐसी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने कई पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से योजनाओं में आ रही बाधाओं को दूर कर संबंधित एजेंसी के कार्यपालक अभियंताओं को प्रतिवेदित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर संजय भगत, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, माइनिंग अफसर निशांत कुमार एवं संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. धनबाद डिस्ट्रिक फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर ब्लड डोनेशन किया धनबाद:धनबाद डिस्ट्रिक फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन ने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर सोमवार को ब्लड डोनेशन किया. एशियन द्वारका दास जालान हॉस्पीटल में ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 30 सदस्यों ने रक्तदान किया.एसोसिएशन व हॉस्पीटल मैनेजमेंट द्वारा सभी रक्तदाताओं को जूस पिलायी गयी. रक्तदान के बाद यहां से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी, जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए बैंक मोड़ कार्यालय पहुंची. यहां केक काट कर फोटोग्राफी डे सेलिब्रेट किया गया. कार्यक्रम में झारखंड फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा नॉमिनेटेड फोटोग्राफर मनींद्र नाथ जे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.मौके पर अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल,सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भरत चावड़ा, सुभाष सरावगी,मनीष साह,रतन दे,रिपुदमन झा आदि मौजूद थे. धनबाद कैमरा क्लब की ओर से फोटो प्रदर्शनी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे धनबाद कैमरा क्लब की ओर से सीएमपीएफ  गेस्ट हाउस में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को दो श्रेणी नेशनल लेवल व फोटो जर्नलिज्म दो श्रेणी में बांटा गया था. इसमें  धनबाद के फोटोग्राफरों को भी जगह मिली. डीजीएमएस के एक्स डायरेक्टर मुकेश श्रीवास्तव चार साल से वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. एमएलए राज सिन्हा द्वारा खींची गयी फोटो को भी जगह मिली थी. प्रतियोगिता में 70 फोटो की इंट्री हुई जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.फोटग्राफरों को पुरस्कृत किया गया.