धनबाद: दिलीप कर्ण, संजय कुमार, मोहम्मद सलाउद्दीन बने डाक मतपत्र से वोटिंग करने वाले फस्ट वोटर

धनबाद: धनबाद जिले में आज मंगलवार से डाक मतपत्र के रूप में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ किया गया.इस अवसर पर पी.के. रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में दिलीप कुमार कर्ण, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में संजय कुमार तथा प्लस टू जिला स्कूल में मोहम्मद सलाउद्दीन डाक मतपत्र से लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान करने वाले प्रथम मतदाता बने. पी.के. रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में डाक मतपत्र के नोडल पदाधिकारी इंदु रानी, सीओ प्रशांत कुमार लायक, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में धनबाद के बीडीओ उदय रजक तथा प्लस टू जिला स्कूल में गोविंदपुर के सीओ वंदना भारती ने डाक मतपत्र से लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान संपन्न कराया.डाक मतपत्र उन मतदानकर्मियों को दिया जाता है जो मतदान के दिन निर्वाचन कार्य में किसी अन्य बूथ पर प्रतिनियुक्त होते हैं. डाक मतपत्र से मतदान करने वाले तीनों प्रथम मतदान कर्मियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.धनबाद जिले में डाक मतपत्र के लिए लगभग 2700 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी को जिले के तीनों प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान कराया जाएगा। मतदान आगामी 5 मई तक जारी रहेगा.