धनबाद: कड़ी धूप में भी दिखा वोटरों में उत्साह, कोयलांचल में आम से लेकर खास ने डाले वोट

धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र में रविवार को कड़ी धूप के बावजूद वोटरों में खासा उत्साह दिखा. पोलिंग बूथ पर आम हो खास कतार में लगकर वोचटिंग करते रहे. युवा व महिलाओं में बी वोटिंग के लिए गजब उत्साह दिखा. धनबाद लोकसभा क्षेत्र के 2378 लोलंग बूथों पर पोलिंग शुरु होने से पहले ही वोटरों की कतार लग गयी थी. धनबाद से चुनाव मैदान में बीजेपी के पीएन सिंह व कांग्रेस कीर्ति झा आजाज समेत 20 कैडिडेट मैदान में थे. मुख्य मुकाबला भाजपा परजेंट एमपी पीएन सिंह और कांग्रेस के कीर्ति आजाद के बीच है. धनबाद लोकसभा में18.51 लाख वोटर हैं. [caption id="attachment_32812" align="aligncenter" width="361"] डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने वाइफ के साथ वोट डाले.[/caption] [caption id="attachment_32813" align="alignleft" width="300"] मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अपनी वाइफ वीणा अग्रवाल के साथ वोटिंग की[/caption] धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अपनी वाइफ वीणा अग्रवाल के साथ वोटिंग की. एमपी व बीजेपी कैंडिडेट ने पीएन सिंह ने अपनी ‍वाइफ व फैमिली के अन्य मेंबरों के साथ वोट देने पहुंचे थे. डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने भ अपनी वाइफ के साथ वोट डाले. एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक ने धनबाद, ओपी लाल व जलेश्वर महतो ने कतरास, मथुरा प्रसाद महतो ने सिजुआ, बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने धनबाद, फूलचंद मंडल ने बरवाअड्डामें वोट डाले. बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने अपनी पत्नी सावित्री देवी सेत अन्य के साथ चिटाहीं, अरुप चटर्जी ने निरसा में वोटिंग की. झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह ने बोर्रागढ़ जाकर वोटिंग की. मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर निधि जायसवाल ने मैथन में अपने पति सोनू के साथ वोटिंग की. [caption id="attachment_32816" align="alignright" width="300"] BJP MLA ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी वोटिंग की[/caption] कोयला राजधानी धनबाद में कड़ी धूप पर वोटरों का उत्साह भारी पड़ा. लोकसभा क्षेत्र के 2539 बूथों पर 20.48 लाख में लगभग 61 परसेंट वोटरों ने पोलिंग की. जिले का टुंडी व बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आता है. बाघमारा में एनडीए कैडिडेट के लिए लोकल एमएलए ढुल्लू महतो मोरता संभाले हुए थे. ढुल्लू व उनके समर्थक एनडीए सह आजसू कैडिडेट चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए जी-जान से लगे हुए थे. ढुल्लू व उसके समर्थकों की योजना थी कि पूरे संसदीय क्षेत्र में बाघमारा से सर्वाधिक लीड चंद्रप्रकाश चौधरी को मिले. ढुल्लू के साथ बीजेपी वर्कर भी आजसू टीम के साथ तालमेल कर चल रही थी. इस तालमेल का फायदा वोटिंग के दौरान देखने को मिला. [caption id="attachment_32815" align="alignleft" width="225"] झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह वोटिंग की[/caption] झरिया विधानसभा क्षेत्र में एमएलए संजीव समर्थक बीजेपी कैंडिडेट के लिए दिन-रात एक कर रखा था. संजीव के जेल में रहने के कारण इस बार उनकी वाइफ रागिनी सिंह मोरचा संभाल रखी थी. रागिनी के अलावा संजीव के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, उमेश यादव, बाबू जैना, साजन सिंह, प्रिंस सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता टीम बनाकर लगे हुए थे. संजीव के अनुज सिद्धार्थ गौतम के निर्दलीय मैदान में उतरने से झरिया में बीजेपी को बड़ी लीड दिलाना चुनौती थी. बताया जा रहा है कि संजीव समर्थक व उनकी वाइफ ने अपनी मेहनत से बीजेपी को झरिया में वोटिंग में बढ़त दिलाने में सफल होते दिखे. धनबाद संसदीय क्षेत्र कौन कहे झरिया में भी सिद्धार्थ गौतम को कांग्रेस व बीजेपी के मुकाबले काफी पीछे रहना पड़ सकता है. सिद्धार्त गौतम के लिए उनकी वाइफ मिनी गौतम, बहन किरण सिंह व जमसं के केडी पांडेय समेत एक तबका एक्टिव था. संजीव समर्थकों की सक्रियता व रागिनी के मैदान में उतरने से सिद्धार्थ गौतम को वोटिंग में भारी नुकसान होता दिख रहा है.