DHANBAD TOP NEWS:नीरज मर्डर केस में रिलायंस के नोडल अफसर की गवाही,संजीव को मानसून सेशन में जाने की अनुमति, डीएमसी कमिश्नर ने लोकल लीडर को फोन पर धमकाया,बिल्डर एसोसिएशन का पौधारोपण कार्यक्रम, एक्साइज डिपार्टमेंट ने नेशनल हाइवे के होटलों एवं ढाबा में रेड,हाई स्पीड के खिलाफ इंटरसेप्टर से चेकिंग, सीएमओएआइ ने दी आंदोलन की धमकी,पाथरडीह में चोरी

एक्स डिप्टी मेयर नीरज मर्डर केस में रिलायंस के नोडल ऑफिसर का बयान कलमबद्ध, एक महत्वपूर्ण गवाह का मोबाइल लोकेशन था गिरिडीह में धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद की बहुचर्चित एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर मामले में शुक्रवार को कोर्ट में रिलायंस मोबाइल के नोडल ऑफिसर आंनद माधव मिश्रा का बयान कलमबद्ध हुआ. केस में नॉडल अफसर 33 वें गवाह थे. कोर्ट से मिली सच्ची प्रति के अनुसार नोडल अफसर की गवाही से केस में पुलिस गड़बड़ी की कलई खुल गयी है. केस के आइओ इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी की ओर से प्रस्तुत रिकार्ड में जिस मोबाइल का लोकेशन सरायढेला व आसपास बताया गया था उसका लोकेशन गिरिडीह था. मर्डर केस में आईओ की मांग पर नोडल अफसर से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल नंबर का सीडीआर व डिटेल पुलिस को उपलब्ध कराया था. इसमें एक मोबाइल नंबर 9835170033 का CDR भी शामिल था. पुलिस की चार्जशीट में इस मोबाइल का लोकेशन वर्ष 2017 की 21 मार्च को स्टील गेट धनबााद, झरिया समेत अन्य जगहों पर बताया गया है. संबंधित मोबाइल नंबर केस के महत्वपूर्ण गवाह की बतायी जा रही है. नीरज मर्डर केस में मोबाइल नंबर 9835170033 का बहुत बड़ी भूमिका मानी जा रही है. संबंधित मोबइल धारक व मोबाइल लोकेशन को केस में पुलिस जांच में महत्वपूर्ण आधार बनाया गया है. कोर्ट के समक्ष समक्ष 33 वें गवाह रिलायंस के नोडल अफसर आनन्द माधव मिश्रा ने बताया कि मोबाइल नंबर 9835170033 के सेल आई डी के अनुसार यह वर्ष 2017 की 15 मार्च से 23 मार्च तक गिरिडीह जिला के सरिया में लोकेट हो रहा था. गवाही से पता चलता है कि घटना के दिन मोबााइल धनबाद व आसपास में नहीं था. घटना के दिन यदि इस मोबाइल का लोकेशन धनबाद जिला से बाहर का होने की बात प्रमाणित होता है तो इसका असर केस पर पड़ सकता है. अब नोडल अफसर के बयान के बाद दोनों पक्ष इसे अपनी अपनी तरीके से आगे की कोर्ट में पक्ष रखने की तैयारी में जुटेंगे. कोर्ट ने बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह को विधानसभा के पांच दिवसीय मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति दी [caption id="attachment_35749" align="alignnone" width="225"] संजीीव सिंह (फाइल फोटो).[/caption] धनबाद: कोर्ट ने धनबाद जेल में बंद बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह को झारखंड विधान सभा के 22 जुलाई से शुरु हो रहे मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति दे दी है. विधानसभा का सत्र पांच दिन तक चलेगा. एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर केस में धनबाद जेल में बंद एमएलए संजीव सिंह की ओर से उनके एडवोकेट ने कोर्ट में अरजी देकर 22 जुलाई से 26 जुलाई तक पांच दिनों के लिए मानसून सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने एमएलए को मानसून सत्र में शामिल होने देने की इजाजत दे दी है. जेल प्रशासन को कड़ी सुरक्षा में एमएलए को विघानसभा सत्र में उपस्थित कराने का निर्देश दिया है. डीएमसी कमिश्नर ने लोकल लीडर को फोन पर धमकाया, बड़ी मार मारेंगे, सारी चेयरमैनशिप भुला जाओगे, जेल भिजवा देंगे, ऑडियो हुआ वायरल धनबाद: डीएमसी (धनबाद म्यूनिशिपलकॉरपोरेशन) के कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप और जल उपभोक्ता समिति गड़ेरिया के सेकरेरी सह लोकल लीडर ध्रुव महतो के बीच रंगदारी को गरमागरम बहस का ऑडियो वायरल हो रहा है. फोन पर दोनों के बीच विवाद बढ़ने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है.कमिश्नर ने ध्रुव महतो पर वाटर प्लांट के काम रंगदारी मांगने व जबरन काम बंद कराने का आरोप लगाया है. ध्रुव ने कमिश्नर पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दी है. कमिश्नर सीएम कश्यप ने अपने उपर लगे आरोपों से इनकाा करते हुए कहा है कि कतरास अंचल में वाटर सप्लाई की काम चेन्नई की कंपन कर रही है. लोकल लीडर ध्रुव महतो कंपनी से 25 हजार रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी के लिए काम बंद करवा दिया है. कंपनी की ओर से डीएमसी को कंपलेन की गयी है. डीएमसपी अफसरों से लोकल लोगों की मौजूदगी में करायी जांच में ध्रुव महतो के खिलाफ आरोप सही पाया गया है. वह ध्रव महतो को फोन कर समझा रहे थे कि रंगदारी मांगना बंद करो. नहीं तो सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. वह अपने उप लगे आरोपों से बचने से धमकी देने का झूठा इलजाम लगा रहा है. ध्रुव महतो की कंपलेन ध्रुव महतो ने केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में दी गयी कंपलेन में कहा है कि गड़ेरिया वाटर प्लांट में चेन्नई की एक कंपनी काम कर रही है. कंपनी द्वारा कई बार पाइप तोड़ा गया, बाउंड्री को भी क्षति पहुंचाई गयी. इसके कई बार वाटर सप्लाई बंद हो गयी. कंपनी को कहा कि सही तरीके से काम करें. डीएमसी कमिश्नर ने उन्हें फोन कर धमकी दी और घर में घुसकर मारने की बात कही है. डीएमसी कमिश्नर व ध्रुव महतो के बीच फोन पर हुई बातचीत के अंश ध्रुव महतो: के, फोन किए थे आप. कमिश्नर : निगम कमिश्नर बोल रहे हैं, आप ध्रुव महतो हैं क्या. एक आपके विरुद्ध शिकायत आया है कि कंपनी जो काम कर रही है वाटर सप्लाई का उसमें अड़ंगा डाल रहे हैं, कहां घर है आपका? ध्रुव महतो : जहां कंपनी का काम हो रहा है वहीं घर है. कमिश्नर: इनका आरोप है कि आप परेशान कर रहे हैं। बेटा, भेज देंगे जेल। सुधार जाओ वार्निंग दे रहे हैं तुमको हम. ध्रुव महतो : वार्निंग दे रहे हैं, किस बात का सर, यहां कंपनी ने पूरा प्लांट डिस्टर्ब करके रखा हुआ है. कमिश्नर: इतना मार मारेंगे समझ जाना. तुम पैसा मांग रहे हो, काम बंद करवा दिए हो. सरकारी काम में बाधा डालने पर कल तुम्हारे उपर एफआइआर कर दूंगा, अरेस्ट करवाउंगा. अपना घर छोड़कर भाग जाओ, कल ही एसएसपी से बात कर तुमको अरेस्ट कराउंगा. तुमसे भारी गुंडा हम हैं, पहले मैं गुंडई करता था, अब नौकरी करने लगा हूं. ध्रुव महतो : सर मेरी बात तो सुनिए. कमिश्नर: अभी मैं सज्जनता से बात कर रहा हूं. निवेदन कर रहा हूं कि रंगदारी छोड़ दो. तुमको घर में घुसकर मारूंगा. अभी चेतावनी हम दे रहे हैं. ध्रुव महतो : नहीं सर, पहले बिना सच्चाई जाने कुछ मत बोलिए. कमिश्नर: सरकारी काम में बाधा डालिएगा, बड़ी दिक्कत हो जायेगा, 25 हजार रुपये रंगदारी मांग रहे हैं? ध्रुव महतो : कौन बोल दिया सर. यह गलत आरोप काहे लगा रहे हैं? कमिश्नर: आप ही काम बंद करवायें हैं. ध्रुव महतो : इस प्लांट में हम चेयरमैन हैं सर. कमिश्नर: बड़ी मार मारेंगे. सारी चेयरमैनशिप भुला जाओगे. ध्रुव महतो : प्लांट बंद करवा दीजिए फिर, एफआइआर कीजिए चाहे जो मर्जी कीजिए, पहले प्लांट बंद करवा दीजिए. जल संचयन एवं पौधारोपण के लिए बिल्डर एसोसिएशन ने बढ़ाया कदम पौधारोपण के साथ किया कार्यक्रम का शुभारंभ, बनाई पांच सदस्यीय समिति धनबाद: जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संचयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण के लिए धनबाद बिल्डर एसोसिएशन ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है.धनबाद बिल्डर एसोसिएशन की एक बैठक हिरक रोड स्थित होटल लेमन चिल्ली में आयोजित की गयी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को जिला परिषद के सभागार में डीसी अमित कुमार, जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम के नोडल अफसर आनंद शेरखानी, ब्लॉक नोडल अफसर कमलेश त्रिपाठी, टेक्नीकल अफसर विनय विद्यापति, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीडीसी शशि रंजन के साथ बिल्डर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गयीथी. बैठक में मिले दिशा निर्देश के आलोक में बिल्डर एसोसिएशन ने भी सभी नए एवं पुराने भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण करने का निश्चय कर लिया है. इसी संबंध में आज एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी थी. उन्होंने बताया कि आज के समय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण अति आवश्यक है. एसोसिएशन द्वारा पांच लोगों की एक कमेटी भी बनायी गयी है. कमेटी में संतोष सिंह, अनिल सिंह, मनोज मोदी, शैलेश कुमार, प्रमोद अग्रवाल एवं बिनय सिंह के साथ एक टेक्नीकल इंजीनियर भी रहेंगे. समिति हर मोहल्ले में घूमकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगी. विनय सिंह ने बताया कि बिल्डर एसोसिएशन ने कार्मिक नगर, भूईफोड़, कुसुम विहार, धैया, आईएसएम, हीरक रोड, बेकारबांध, हीरापुर से मनाइटांड़, बैंक मोड़, शास्त्री नगर, मटकुरिया, बिरसा मुंडा पार्क से भूली तक का क्षेत्र चिन्हित किया है. समिति हर क्षेत्र में भ्रमण करेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि प्रत्येक अपार्टमेंट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था हो. साथ ही उस क्षेत्र के बिल्डर एवं निजी भवन मालिक से मिलकर जल संचयन में सहयोग प्रदान करेगी. एसोसिएशन ने अपार्टमेंट के आसपास वृक्षारोपण भी करने का निर्णय लिया है.बिल्डर एसोसिएशन ने लेमन चिल्ली होटल में पांच पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. बैठक में बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, महासचिव अनिल सिंह, उपाध्यक्ष अशोक पांडे, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, धीरज सिंह सहित एसोसिएशन के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे. एक्साइज डिपार्टमेंट ने नेशनल हाइवे के होटलों एवं ढाबा में रेड कर भारी मात्रा में शराब जब्त की, दो अरेस्ट पब्लिक असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर के मोबाइल नंबर 94314 82787 तथा कंट्रोल रूम के 0326-2312483 नंबर पर करें कंपलेन धनबाद: नेशनल हाइवे के होटलों व ढाबा में शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए डीसी अमित कुमार के निर्देश पर असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर डॉक्टर राकेश कुमार के लीडरशीप में गुरुवार की रात जीटी रोड की कई होटलों एवं ढाबा में छापामारी की गयी. अयोध्या होटल, बम बम होटल, श्रीराम होटल, लक्ष्मी होटल, न्यू मधु होटल सहित अन्य कई ठिकानों पर की गयी छापामारी में पवन मंडल तथा नेपाल मंडल को अरेस्ट किया गया. इनके पास से 2.2 लीटर विदेशी शराब, 7.2 लीटर बीयर तथा 5 लीटर अवैध चुलाई की गयी शराब बरामद की गयी है. असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर ने बताया कि छापामारी टीम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य लोग शामिल थे.असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि एनएच (जीटी रोड) सहित अन्य जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना जनता सीधे उनके मोबाइल नंबर 94314 82787 तथा कंट्रोल रूम के 0326-2312483 नंबर पर कर सकती है.उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा विभाग द्वारा शीघ्र उक्त स्थान पर छापामारी की जायेगी. फिक्स स्पीड से ज्यादा स्पीड वैकिल चलाने विरुद्ध इंटरसेप्टर से चलाया गया चेकिंग अभियान धनबाद: ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) ने संयुक्त रुप से शुक्रवार को बिरसा मुंडा पार्क (हीरक रोड) के पास फिक्स स्पीड से ज्यादा स्पीड से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया. डीएसपी (ट्रैफिक)दिनेश कुमार गुप्ता के निर्देशन व ट्रैफिक सार्जेंट सतेंद्र प्रसाद के उपस्थिति में इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ चलाये गए इस अभियान में दोषी पाये गये वाहन चालकों का मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गयी. डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश में जिले में अलग अलग सड़कों पर इंटरसेप्टर से लगातार चलाया जा रहा है. परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अभियान चला रही है. गोल बिल्डिंग से बलियापुर सड़क (हीरक रोड) में करमाटांड़ के पास तय किये गए गति सीमा से ज्यादा तेज गति से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया.इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ चलाये गए इस अभियान में लगभग 90 से ज्यादा वाहनों की स्पीड दर्ज की गई.16 वाहनों को फिक्स स्पीड के उलंघन का दोषी पाया गया. दोषी पाये गये वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार एक्शन की गयी. सीएमओएआइ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का ट्रांसफर कैंसिल नहीं होने पर दी आंदोलन की धमकी धनबाद : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआइ) ने बीसीसीएल मैनेजमेंट से अपने पदाधिकारियों का ट्रांसफर कैंसिल करने की मांग की है. एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा है कि मैनजमेंच यदि उनकी 12 सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे अगस्त के प्रथम सप्ताह से आंदोलन शुरू करेंगे.बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्ध पांडेय ने की. बैठक में अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि पूर्व के मैनेजमेंट ने सीएमओएआइ को बर्बाद करने की नीयत से उसके पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था. परजेंट मैनेजमेंट पहले किये गये सीएमओएआइ पदाधिकारियों का ट्रांसफर कैंसिल कर उन्हें पूर्व के स्थान पर भेजे. बैठक में पिछले एक वर्ष से आवास भत्ता नहीं देने पर भी रोष जताया गया. मैनेजमेंट से स्केल अपग्रेडेशन करने, वेतन विसंगति दूर करने, कोलफील्ड अलाउंस लागू करने, भ्रमण भत्ता चालू करने, पेंशन मद में सात फीसद से अधिक कटौती नहीं करने, चार्ज अलाउंस लागू करने, ई-6 से ई-7 में प्रोन्नति देने की मांगें भी की गयी. रिटायर्ड अफसरों का मेडिकल बिल पास करने व पोस्ट रिटायरमेंट निधि जो वर्ष में दो बार 7500 रुपये मिलना है उसका भुगतान करने की भी मांग की गई.एसोसिएशन की एरिया मेटियों का पुनर्गठन 31 जुलाई तक कर लेने का निर्देश भी क्षेत्रीय कमेटियों को दिया गया. ताकि लंबित मांगों के खिलाफ अगले माह से आंदोलन किया जा सके. बैठक में भवानी बंदोपाध्याय, एके सिंह, डॉ. डीके सिंह, किशोर यादव, तुषार सिंह, सीएस सिंह, अपरूप दास, एसके शर्मा, तुषारकांति आदि मौजूद थे. पाथरडीह में कोकसं लीडर वाइएन उपाध्याय के घर दिनदहाड़े हुई चोरी धनबाद: सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के पाथरडीह हाटतल्ला आंबेडकर चौक के समीप निवासी कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री वाइएन उपाध्याय के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी हो गयी. मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने कैस समेत 75 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली.मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अंदर दो आलमीरा से लगभग 60 हजार रुपये कैश व चांदी के 16 सिक्कों सहित करीब 75 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. वाइएन उपाध्याय की बहू व डिनोबली स्कूल की टीचर श्वेता उपाध्याय अपने बच्चों के साथ स्कूल से घर लौटी तो मेन गेट का दरवाजा टूटा मिला. घर में अंदर कमरे में सामान बिखरा हुआ था. सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस मौके पर व छानबीन की.कोकसं महामंत्री वाईएन उपाध्याय अपनी इलाज के लिए पत्नी के साथ दिल्ली में है. घर में श्री उपाध्याय के बेटे सिदरी एसीसी प्लांट के डिप्टी मैनेजर सूर्यकांत उपाध्याय, बहू श्वेता उपाध्याय व दो पोता व पोती रहते हैं.सर्यकांत अपने ऑफिस थे. श्वेता भी बच्चों के साथ स्कूल चली गयी. चोरों का दल मोकता पाकर बीसीसीएल के बंद पाथरडीह कोलियरी ऑफिस की ओर से घर की चारदीवारी को फांदकर कैंपस में प्रवेश किया.घर के मेन गेट के ग्रिल गेट के ताला की कड़ी व दरवाजे के ताले को तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर गये. श्री उपाध्याय के कमरे की आलमीरा को चाबी खोलकर लाकर में रखे 50 हजार कैश व चांदी के 16 सिक्के की चोरी कर ली. सूर्यकांत के कमरे में रखे एक आलमीरा को चाबी से खोलकर 10 हजार रुपये की चोरी कर ली.दिनदहाड़े हुई चोरी से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. एरिया में लगातार चोरी की घटना घट रही है. पुलिस चोरी पर लगाम कसने में विफल साबित हो रही है.