धनबाद: भारी वाहन चालकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

धनबाद: परिवहन मंत्रालय , (MORTH), भारत सरकार के निदेश पर नई दिल्ली की एजेंसी SIAM ने झारखण्ड के अलग अलग छः जिलों में सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर भारी वाहन चालकों के लिए पायलट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया.नई दिल्ली की एजेंसी सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर एजेंसी (सियाम) और सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) ने मिलकर धनबाद में यह कार्यशाला डीआरडीए सभागार में आयोजित किया गया था कार्यशाला में परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल, डी. पी.आई.यू टीम के प्रबंधक प्रदीप कुमार और उनके सहयोगी पुष्कर कुमार शामिल हुए. परिवहन विभाग की ओर से प्रधान लिपिक विकास कच्छप व श्रमिक विकास परिषद् के सचिव् गोविंद वर्मा भी मौजूद थे.सियाम की ओर से विशेष प्रशिक्षक के रूप में श्री फकीर चरण शामल ने उपस्थित चालकों को सड़क सुरक्षा - यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया. वीडियो कॉउन्सलिंग के जरिये चालकों को दुर्घटनाओं में मुख्यतः तेजी लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचने के गुण सिखाये गये. सड़क सुरक्षा के इस कार्यशाला में विशेष रूप से ट्रक चालक, कई स्कूलों के स्कूल -बस चालक, यात्री बस चालक और ऑटो चालक, हाइवा चालक मौजूद थे. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन मंत्रालय (भारत सरकार) के द्वारा इस तरह के आयोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा भारी वाहन के चालकों को सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाय.सड़क सुरक्षा सेल, डीपीआईयू के सदस्यों ने सभी वाहन चालकों से तेजी लापरवाही, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग इत्यादि यातायात नियमों की अनदेखी करने से बचने को कहा.उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के के सड़क सुरक्षा समिति ने नेशनल हाईवे और राज्य पथ पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं और उनमें हो रही मौत पर चिंता व्यक्त किया है और सरकार को दुर्घटनाएं रोकने के लिए हर संभव उपाय करने को निदेशित किया है.