धनबाद: सेलवेल ने डीएमसी का 41 लाख रुपये एडवरटाइजिंग फी गबन की, एफआइआर दर्ज

धनबाद: सेलवेल एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन (डीएमसी) का 41 लाख 77 हजार 180 रुपये एडवरटाइजिंग फी गबन कर ली है. डीएमसी ने सेलवेल के खिलाफ धनबाद पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है. डीएमसी की ओर से इससे पहले सेलवेल को बकाया राशि जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था. सेलवेल ने नोटिस का जवाब नेन देकर सेलवेल ने हाईकोर्ट में अरजी डाल दी. हाईकोर्ट ने मामले में डीएमसी लेवल से जांच कर स्वच्छ आदेश पारित करने की बात कही. डीएमसी के डिप्टी कमीशनर राजेश कुमार सिंह ने सेलवेल पर 41 लाख 77 हजार 180 रुपये सरकारी राशि गबन करने की एफआइआर दर्ज कराई है. डीएमसी की ओर से पुलिस स्टेशन में दी गयी कंपलेन में कहा गया है कि वर्ष 2016 की एक अप्रैल में एग्रीमेंट की शर्तों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया.सेलवेल एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को 24 अप्रैल 2016 एवं 23 मई 2016 को एड डिस्प्ले करने के लिए फिक्स रेट पर ऑर्डर दिया गया. कंडीशन्स के आधार पर संबंधित एजेंसी को एडवांस छह माह का पेमेंट करना अनिवार्य था. सेलवेल ने पेमेंट नहीं किया. कॉरपोरेशन ने सेलवेल एडवरटाइजिंग को 26 नवंबर 2018 को बकाया राशि 48 लाख 13 हजार 655 का डिमांड नोटिस भेजा. सेलवेल ने मामले को लेकर कोर्ट चला गया. कोर्ट के निर्देश के आलोक में कमीशनर के समक्ष सुनवाई के बाद सेलवेल को 41 लाख 77 हजार 180 रुपये का डिमांड निर्गत किया गया. यह डिमांड 22 जुलाई 2019 को पारित किया गया.।तीन दिन के अंदर बकाया राशि जमा करनी थी, लेकिन आज तक सेलवेल ने राशि जमा नहीं की. सेलवेल ने डीएमसी को धोखे में रखते हुए सरकारी राशि का गबन किया.डीएमसी की ओर से सेलवेल का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा चुका है. सेलवेल द्वारा इसके बाद भी इलिगल रुप से अवैध रूप से एड डिस्प्ले किया जा रहा है. इससे सरकारी राशि की नुकसान हो रही है.