धनबाद: रेस्टोरेंट संचालकों ने वार्ड काउंसलर निर्मल मुखर्जी के खिलाफ रंगदारी का केस किया

धनबाद: रेस्टोरेंट के संचालक सिद्धार्थ चटर्जी व मलय कुमार सेन ने धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के वार्ड काउंलर निर्मल मुखर्जी के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट में रंगदारी, गाली-गलौज, गंभीर परिणाम की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दायर किया है. सीजेएम राजीव रंजन की कोर्ट ने वादी के एडवोकेट पवन कुमार ओझा की दलील सुनने के बाद मामलों को सुनवाई के लिए स्वीकार कर गवाही के लिए तारीख निर्धारित कर दी. होटल स्वाद के संचालक सिद्धार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया है कि पार्षद निर्मल मुखर्जी उनके होटल में आए और 850 रुपये का खाना पैक करा लिया. पैसा मांगने पर धमकी दी कि मैं निर्मल मुखर्जी हूं. इस इलाके का ताकतवर व्यक्ति हूं. तुम मेरे छत्रछाया में रहते हो. उन्होंने आरोप लगाया कि हर माह इसी तरह वे होटल से खाना लेते रहे।.विरोध करने पर पार्षद ने वरीय अधिकारियों से गलत शिकायत कर दी. पार्षद व उनके दो अज्ञात सहयोगियों ने उन्हे बुरे परिणाम की धमकी दी तथा धक्का देकर गिरा दिया. उनके विरूद्ध अखबारों में आपत्तिजनक बयान दिया. रेस्टोरेंट के संचालक मलय कुमार सेन द्वारा दायर शिकायतवाद में कहा गया है कि पार्षद ने चार लोगों का खाना बुरे परिणाम की धमकी देकर ले लिया और हर माह इसी तरह रंगदारी पूर्वक खाना होटल से लेते रहे. बाद में पार्षद व उनके साथ आए चार पांच लोगों ने बरमसिया ओवर ब्रिज के समीप उन्हें धमकी देते हुए धक्का दे दिया जिससे वे रेलवे ट्रैक पर गिर गये. इधर निर्मल मुखर्जी का कहना है कि दोनों रेस्टारेंट संचालकों ने घर में घुसकर मुझसे रंगदारी मांगी थी, जिसका केस कर चुके हैं. कोर्ट में मामला चल रहा है. मुझे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं.