धनबाद: बरटांड़ का जनता मार्केंट 14-15 मई को होगा सील, हाइकोर्ट का फैसला हाउसिंग बोर्ड के पक्ष में

धनबाद: हाउसिंग बोर्ड धनबााद हाउसिंग कॉलोनी की बहुचर्चित जनता मार्केट सील करेगा. झारखंड हाउसिंग बोर्ड के एमडी ने हाइकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए डिस्ट्रिक एडमिशट्रेशन को जनता मार्केट शीघ्र खाली कराने का ऑर्डर दिया है. डिस्ट्रिक एडमिशट्रेशन ने 14 व 15 मई को जनता मार्केट सील करने की डेट फिक्स की है. हाउसिंग बोर्ड के एक्सक्युटिव इंजीनियर किशोरी प्रसाद मंडल ने बुधवार को एसडीओ को पत्र लिखकर कहा कि आवास बोर्ड में फंड की कमी है. मार्केट सील करने व अन्य प्रक्रिया में लगभग एक लाख दस हजार रुपया खर्च आयेगा. एमडी से फंड की मांग की गयी है. जुलाई के इंड वीक में मार्केट सील करने की डेट फिक्स करने का आग्रह किया गया है. जनता मार्केट खाली कराने की सूचना मिलते ही दुकानदार हऱकत में आ गये हैं. दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल जनता मार्केट चैंबर के साथ एमपी व एमएलए से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. दुकान हाउसिंग को रेंट देने को तैयार दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल जनता मार्केट चेंबर के पदाधिकारियों के साथ में बुधवार को हाउसिंग बोर्ड के एक्सक्युटिव इंजीनियर किशोरी प्रसाद मंडल से मिलाा. जनता मार्केट में 65 दुकानें पिछले 28 वर्षों से चल रही है. दुकानदार मार्केट के मालिक को रेंट देते आ रहे हैं. हाउसिंग बोर्ड की शर्तों पर जनता मार्केट के सभी 65 दुकानदार रेंट देने को तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि जनता मार्केट विवादित जमीन पर बना है. वर्ष 1993 में हाउसिंग बोर्ड ने दावा किया कि जनता मार्केट की जमीन उसकी है. लोअर कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के पक्ष में फैसला सुनाया. जमीन का मालिक वर्ष 2016 में हाइकोर्ट में अपील की. हाइकोर्ट ने भी 13 मार्च 2018 को हाउसिंग बोर्ड के पक्ष में ही फैसला सुनाया.