DHANBAD NEWS: पीबी प्रोजेक्ट माइंस में भरा पानी,नकली शराब फैक्ट्री, सेंट्रल स्कूल में स्टूडेंट की पिटाई,आजीविका सरस मेला 2019,टिकट दलाल, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, प्रदूषण जांच केंद्र, कोल अफसरों अफसरों को PRP

पीबी प्रोजेक्ट माइंस में भरा पानी,ट्रेनी एसीएम समेत नौ मजदूर बचे, बड़ा हादसा टला धनबाद: बीसीसीएल की पुटकी बलिहारी एरिया पीबी प्रोजेक्ट माइंस में पानी रविवार की सुबह यानी फस्ट शिफ्ट में पानी भरने से ट्रेनी एसीएम समेत नौ मजदूर फंसे रहे. माइंस से लेकर उपर तक लगभग एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. मजदूरों के माइंस में फसे होने की सूचना मिलते ही अफसर व बड़ी संख्या में लोग चानक पर पहुंच गये. हलांकिघंटे भर के अंदर सभी नौलोग सेफ रास्ते से माइंस से उपर आ गये. माइंस से पानी की निकासी कम होने के कारण पानी बैरियर तोड़ कर सेफ एरिया में प्रवेश कर गयी. माइंस में सबी लोग पानी में फंस गये.बताया जाता है कि इस माइंस में अभी कोल माइनिंग बंद है. माइंस में केवल मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. ट्रेनी एसीएम के साथ अन्य मजदूर मेंटेनेंस के लिए ही माइंस में उतरे थे.माइंस के 452 डीप में पानी भरने के बाद 352 डीप 11 नंबर सीम के एमएस -2 में कार्य करने चानक नंबर दो से फस्ट सिफ्ट में सुबह साढ़े छह बजे सबी माइंस में उतरे थे. एसीएम यशवंत रेड्डी के साथ मजदूर शंभु दास, कालाचंद महतो, भागीरथ महतो, रामप्रसाद महतो, मो रफीक अंसारी, संतोष सिंह, बिनोद कुम्हार, नामधारी केवट (सभी पंप ऑपरेटर) माइंस में उतरने के बाद लगभग आधा घंटा तक सब कुछ ऩॉरमल ता. सामान्य था. माइंस में सवा सात बजे जोरों की आवाज आयी. बैरियर तोड़ तेज धार से पानी आया. एसीएम समेत सभी कर्मी कमर से उपर तक पानी में डूब गए. पानी से निकलकर सभी माइंस में ऊंची जगह की ओर भागे. माइंस से एसीएम ने सीनीयर अफसरों को फोन कर घटना की जानकारी दी. कहा गया कि अंदर काफी पानी भरता जा रहा है,बचाव कार्य शुरु हो गया. ट्रेनी एसीएम लगातार उपर सीनीयर अफसरों से संपर्क करते रहे. माइंस में फंसे सभी मजदूर एसीएम के साथ एक नंबर चानक के पास पहुंचे. वहां से सभी सरफेस पर आ गये. माइंस में फंसे लोंगों के सुरक्षित निकलने पर लोगों ने स्वागत किया .जमकर भगवान के जैकारे लगाये.बताया जाता है कि पीबी प्रोजेक्ट की अंडर ग्राउंड माइंस साउथ बलिहारी के 11 नंबर सीम से पानी प्रोजेक्ट के सीम में पहुंच रहा था. साउथ बलिहारी में एक सपताह से पंपिंग कर्मियों की संख्या कम की गयी थी. इससे पहले की मात्रा में पानी बाहर नहीं निकल रहा था. प्रोजेक्ट का भी जलस्तर बढ़ने लगा जो बैरियर तोड़कर सीम मंी घुस गया. बरवाअड्डा के पारघो गांव में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा धनबाद: बरवाअड्डा पुलिस ने शनिवार की रात पारघो गांव में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. बासु सोरेन में संचालित फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत सात लाख रुपये बतायी जा रही है. डीएसपी हेडक्वार्टर (वन) सरिता मुर्मू ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि पारघो में पहले भी नकली शराब तैयार करने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई थी.पुलिस को सूचना मिली कि परघो गांव में झरिया निवासी शिवजी यादव व उसके पुत्र दीपक यादव ने बासु सोरेन के घर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री खोली है. बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के ओसी ज्योतिष जायसवाल, एएसआइ सतीश सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह के साथ बासु सोरेन के घर रेड में विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब की बोतलें, रेपर, दो बोरा बोतलों के ढक्कन, भारी मात्रा में खाली बोतल, कार्टून और 20 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. मौके से बासु सोरेन को पकड़ा गया है. बासु ने पुलिस को बताया कि शिवजी यादव ने छह हजार रुपया मंथली रेंट पर पर उसका घर लिया था. पुलिस शिवजी यादव व उसके पुत्र दीपक यादव पर नकली शराब बनाने व बेचने के आरोप में एफआइआर दर्ज की है. शिवजी यादव के खिलाफ बरवाअड्डा, गोविंदपुर समेत समेत पुलिस स्टेशनों में भी केस दर्ज है. सेंट्रल स्कूल में टीचर ने आठवीं की गर्ल्स स्टूडेंट की पिटाई, पुलिस में कंपलेन धनबाद:सेंट्रल स्कूल धनबाद-1 बिनोद नगर में टीचर एसके पांडेय ने शनिवार को क्लास आठ की स्टूडेंच श्रीद्धि बुद्धप्रिय की पिटाई कर दी. टीचर की पिटई से स्टूडेंट बेहोश हो गई. परिजनों ने स्टूडेंट का इलाज पीएमसीएच में करवाया. स्टूडेंट के अभय बुद्धप्रिय ने रविवार को मामले में धनबाद पुलिस स्टेशन में टीचर के खिलाफ लिखित कंपलेनकी है. बाल संरक्षण आयोग को भी सूचना दी है. विनोद नगर निवासी अभय बुद्धप्रिय की बेटी श्रीद्धि बुद्धप्रिय को इंगलिस टीचर एसके पांडेय ने ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखने को कहा था. वह उत्तर तो लिख दिया, लेकिन प्रश्न नहीं लिखा. इसी पर टीचर पिटाई शुरू कर दी. वह बेहोश हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजन सेंट्रल स्कूल पहुंचे व आरोपी टीचर के खिलाफ प्रिंसिपलसे कार्रवाई की. परिजनों ने हंगमा किया. स्टूडेंट की मां इंदुश्री ने बताया कि क्लास टीचर स्वाती ने फोन कर जानकारी दी तथा कहा कि श्रीद्धि की तबीयत ठीक नहीं है. आप स्कूल आ जायें. जब वह स्कूल जाकर पहुंची तो बच्ची की तबीयत काफी खराब थी. होश आने के बाद वह काफी रोने लगी और घटना की जानकारी. मां ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल एम मार्डी ने कहा है कि कुछ अभिभावकों ने फोन पर बताया कि स्कूल में बच्ची की पिटाई की गई है. अभिभावकों ने एक टीचर का नाम भी लिया है. मैने जांच की है. टीचर द्वारा मारपीट की घटना गलत है. फिर भी बच्ची के साथ कुछ तो हुआ है तो सोमवार को स्कूल खुलने पर इसकी जांच कराई जायेगी.अगर कोई दोषी मिला तो एक्शन लेंगे. कुमारधुबी में तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करनेवाले गैंग का लीडर जेल गया धनबाद: बराकर आरपीएफ ने कुमारधुबी स्टेशन में तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गैंग के सरगना आजमगढ़ निवासी रामाकांत गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता को यूपी के आजमगढ़ से अरेस्ट कर लिया.यूपी से रविवार को उसे बराकर लाकर पूछताछ के बाद रेलवे कोर्ट से धनबाद में पेश किया गया. कोर्ट के आदेशपर उसे जेल भेज दिया गया. बराकरआरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर नितिन कुमार के नेतृत्व में दो महीने पहले कुमारधुबी स्टेशन से मो. अनवर कुरैशी और विप्लव माíटन को तत्काल टिकटों की कालाबाजारी करते पकड़ा गया था. पूछताछ में दोनों ने अपने गैंग लीडर गुडडू गुप्ता उर्फ रामाकांत गुप्ता का नाम बताया था. आरपीएफ टीम यूपी जाकर गुड्डू को दबोची. आजीविका सरस मेला 2019: सलोनी आजीविका के होममेड मसाले लोगों को कर रहे हैं आकर्षित धनबाद:आजीविका सरस मेला में डुमरी, गिरिडीह के सलोनी आजीविका स्वयं सहायता समूह के होममेड मसाले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.समूह की जसोदा देवी ने बताया की गिरिडीह के परैया क्लस्टर में समूह की महिलाएं मिलकर हल्दी, धनिया, मडवा आटा, लाल मिर्ची पाउडर, बेसन इत्यादि बनाती है.यशोदा देवी ने बताया कि उनके द्वारा निर्मित मसाले की गुणवत्ता बाजार में उपलब्ध अन्य मसालों से बेहतर है. वजन भी सही है. यह प्राकृतिक रूप से तैयार किए जाते हैं.मडवा आटा के बारे में बताया कि यह मधुमेह में काफी लाभदायक है. इसका सेवन करने से कैल्शियम की कमी नहीं होती और खून भी बनता है.उन्होंने बताया कि समूह में 12 महिलाएं मिलकर इसको तैयार करती है. समूह की महिलाएं गांव में जाकर इसे बेचती है. जहां कहीं भी मेला लगता है वहां भी अपना स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद को बेचती हैं.परैया क्लस्टर की शिव गुरु आजीविका स्वयं सहायता समूह की सूरजी देवी ने बताया कि वे बांस का पंखा, सूप, टोकरी, झाड़ू इत्यादि बनाती है. उनके समूह की 12 महिलाएं सारे उत्पाद तैयार करती है. उत्पाद की बिक्री से उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो जाती है. अंडर ग्राउंड अथॉरिटी ग्रुप दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया धनबाद: नौ दिवसीय आजीविका सरस मेला 2019 में दूसरे दिन रविवार की शाम रणधीर वर्मा स्टेडियम में कोलकाता के अंडर ग्राउंड अथॉरिटी म्यूजिकल ग्रुप ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.ग्रुप की अगवानी कर रहे दीपक ठाकुर ने मां तुझे सलाम.... यारी रे.... हम्मा हम्मा.... दमा दम मस्त कलंदर... जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड गीत पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया.दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अंडर ग्राउंड अथॉरिटी ग्रुप का स्वागत किया और हौसला अफजाई किया. उल्लेखनीय है कि अंडर ग्राउंड अथॉरिटी ग्रुप टेलिविजन के लोकप्रिय कार्यक्रम इंडिया गोट टेलेंट के फाइनलिस्ट रह चुका हैं.कार्यक्रम में डीडीसी शशि रंजन, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. 25 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद:आजीविका सरस मेला 2019 में आगामी 25 सितंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम जल शक्ति अभियान, मॉडर्न आर्ट एवं रूरल कन्टेक्सट रहेगा. पेंटिंग प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए खुली रहेगी. इसका आयोजन दिन के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जायेगा.इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी 24 सितंबर तक डीआरडीए कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकेंगे. नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध धनबाद:रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित 9 दिवसीय आजीविका सरस मेला 2019 में आज नृत्य एवं हिंदी गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.दोनों प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.नृत्य प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय हीरापुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर, धनबाद प्राणजीवन अकैडमी, सुखराम बालिका मध्य विद्यालय, बीएसएस बालवारी मिडिल स्कूल सहित 10 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.हिंदी गीत प्रतियोगिता में काजल सिंह, प्रिया नंदी, निधि शुक्ला, दोना भट्टाचार्य, रिमी बनर्जी, दिव्या दास, स्वाति कुमारी, रिचा भट्टाचार्य सहित 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.दोनों कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दुबे ने किया.अग्निवीना देवी, चिन्मय प्रकाश, सरनाली मुखर्जी एवं आदित्य प्रकाश ने निर्णायक की भूमिका निभाई. ग्रुप डांस में आरके भरतीया ग्रुप को मिला प्रथम पुरस्कार धनबाद: आजीविका सरस मेला 2019 में रविवार को आयोजित डांस प्रतियोगिता में ग्रुप डांस की श्रेणी में आर के भरतीया ग्रुप को प्रथम पुरस्कार दिया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर को द्वितीय तथा आर एस ग्रुप लोयाबाद को तृतीय पुरस्कार दिया गया.सोलो सीनियर में प्रथम मोहम्मद अली हुसैन, द्वितीय दोना भटाचार्य तथा तृतीय पुरस्कार ज्योति पॉल को दिया गया.सोलो जूनियर की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार तनिशा मोइत्रा, द्वितीय अंतरा वर्मा तथा तृतीय पुरस्कार शताक्षी को दिया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर को "सेव वाटर" के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया. सोहराई पेंटिंग बना कर विलुप्त हो चुकी कला को रखा है जीवित दिसंबर में जायेंगी इंग्लैंड, बनायेंगी लाइव तस्वीरें धनबाद:आजीविका सरस मेला - 2019 में हजारीबाग की मालो देवी एवं यशोदा देवी सोहराई पेंटिंग के साथ हाजिर हैं. मालो एवं यशोदा ने हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट से आकर मेला में स्टॉल लगाई है. इनके स्टॉल पर सोहराई पेटिंग देखने और खरीदने वालों की अच्छी-खासी भीड़ लग रही है. इससे दोनों उत्साहित हैं.मालो देवी एवं यशोदा देवी ने विलुप्त हो चुकी सोहराई पेंटिंग की कला को जीवित रखा है. उन्होंने बताया कि यह काफी प्राचीन कला है। जो लगभग विलुप्त हो चुकी थी. इन्होने इस प्राचीन कला को जीवित रखने का प्रयास किया है.उन्होंने बताया कि सोहराई पेंटिंग में केवल प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाले रंगों को काली, पिली, गेरुआ मिट्टी को पत्थर से पीसकर बनाया जाता है. पत्थर से पिसाई करने के बाद इसे चालनी में चाल कर पानी में फुलाने छोड़ दिया जाता है. इसके बाद उस मिश्रण में गोंद मिलाकर रंग को तैयार किया जाता है. सोहराई पेंटिंग हेलमेट पेपर पर बनाई जाती है. मालो देवी एवं यशोदा देवी ने बताया कि इस कला की विदेश में बहुत मांग है. विदेशी लोग प्राकृतिक रंगों से बनी पेंटिंग को खोजते हैं. इनके पेंटिंग की मुंबई, दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में काफी मांग है. लोकल बाजार में इसे 250 से लेकर 1000 रुपये में बेचते हैं. मुंबई में यही पेंटिंग 10 हजार रुपये तक बिक जाती है.मालो देवी ने बताया कि इस वर्ष दिसंबर माह में वे इंग्लैंड जा रही है. वहां सोहराई पेंटिंग बनाने की सारी सामग्री लेकर जायेंगी और लाइव पेंटिंग बनायेंगी.उन्होंने रांची के ओरमांझी पार्क, रातू रोड, कई मंत्रियों के आवास, मछली घर, तोरी रेलवे स्टेशन, टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन में भी सोहराई पेंटिंग बनाई है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: यात्रियों का दल अजमेर शरीफ के लिए हुआ रवाना धनबाद:मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रियों का दल अजमेर शरीफ दरगाह के लिए रवाना हुआ. जिला योजना पदाधिकारी ने कंबाइंड बिल्डिंग से हरी झंडी दिखाकर यात्री बस को रवाना किया.जिला योजना पदाधिकारी सह पर्यटन के नोडल पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत धनबाद के विभिन्न प्रखंडों से मुस्लिम समुदाय के 40 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है.यात्रियों को एक विशेष बस से बोकारो रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा है. जहां से संध्या 6:00 बजे एक विशेष ट्रेन से सभी यात्री अजमेर शरीफ का भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे.अजमेर शरीफ का भ्रमण करने के बाद सभी यात्री 27 सितंबर को धनबाद लौट आयेंगे.यह यात्रा निशुल्क है. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र अनिवार्य धनबाद:जिले के सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र अनिवार्य कर दिया गया है. पोल्युशन सेंटर नहीं रखने वाले पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैंसिल किया जायेगा. डीटीओ ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दी है. पंप संचालकों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है. फिक्स टाइम के बाद कार्रवाई शुरू होगी. सेंट्रल गर्वमेंट ने वाहनों के कारण बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्रों की स्थापना का आदेश दिया है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कहा है कि पेट्रोलपं पंपो पर वाहनों से निकलने वाले धुएं की जांच के लिए पीयूसी मशीन सहित स्मोक यूनिट स्थापित करना होगा. पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से वाहन मालिकों को सुविधा होगी और इससे प्रदूषण नियंत्रण में सहूलियत होगी. धनबाद जिले लगभग 138 पेट्रोल पंप हैं. अधिकांश पेट्रोल पंपों ने प्रदूषण केंद्र के लिए आवेदन दे दिया है. कोल अफसरों अफसरों को PRP पेमेंट की मंजूरी, मिनिमम 50 हजार का आर्थिक लाभ धनबाद: सीआइएल बोर्ड ने कोल इंडिया व इसकी सहायक कंपनियों के अफसरों के लिए वर्ष 2017-18 के लिए परफार्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) पेमेंट की मंजूरी दे दी है. कोल इंडिया के लगभग 20 हजार अफसरों को पीआरपी का लाभ मिलेगा. ई वन ग्रेड से लेकर कंपनी लेवल बोर्ड के अफसरों को इसका लाभ मिलेगा. पीआरपी के तहत अफसरों को मिनिमम 50 हजार से लेकर मैक्सिमम तीन लाख तक की राशि मिलेगी. कोल कंपनियों की रेटिंग व इससे जुड़े गाइड लाइन जारी होने के बाद ही पीआरपी का पेमेंट किया जायेगा. सीआइएल की ओर से पीआरपी पेमेंट को लेकर जल्द ही दिशा- निर्देश जारी की जायेगी. कोल कंपनियों के लिए तय उत्पादकता रेटिंग के आधार पर ही कोयला अफसरों को पीआरपी पेमेंट किया जाता है. पब्लिक इंटरप्राइजेज हर वर्ष सार्वजनिक उपक्रमों की एमओयू रेटिंग निर्धारित करती है. इसके तहत कोल इंडिया के भी सभी कंपनियों की रेटिंग निर्धारित की जाती है.