DHANBAD NEWS:शहीद शशिकांत पांडेय की बहन को मिला नियुक्ति पत्र,डीएवी में काव्य पाठ प्रतियोगिता,मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड अग्रसेन जयंती मनायेगा

शहीद जवान शशिकांत पाण्डेय की बहन सिन्धु कुमारी को नियुक्ति पत्र मिला धनबाद:शहीद जवान शशिकांत पाण्डेय की बहन सुश्री सिन्धु कुमारी को रांची प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र दिया गया. जेल आईजी शशि रंजन ने .शहीद जवान शशिकांत पांडेय की बहन सिन्धु कुमारी को अनुकंपा के आधार पर समाहरणालय धनबाद में वर्ग - 3 के पद पर नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर झरिया सीओ राजेश कुमार भी मौजूद थे. जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के जेलगोड़ा निवासी जवान शशिकांत पाण्डेय 17 दिसंबर 2016 को जम्मू कश्मीर में हुई एक आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त किये थे. शहीद जवान शशिकांत पाण्डेय की आश्रित बहन सिन्धु कुमारी ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति संबंधी आवेदन पत्र दिया था.जिला अनुकंपा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से शहीद शशिकांत पाण्डेय की बहन सिन्धु कुमारी को वर्ग - 3 (निम्न वर्गीय लिपिक) के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी. डीएवी स्कूल कोयला नगर में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद:राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से शुक्रवार को डीएवी स्कूल, कोयला नगर, धनबाद मे स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. धनबाद शाखा के द्वारा प्रान्तीय मार्गदर्शक दिनेश चन्द्र रविकर तथा प्रान्तीय संगठन मंत्री अनंत महेन्द्र के निर्देशन व प्रतिष्ठा वर्मा के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में कल 12 छात्रों ने भाग लिया.सभी बाल कवियों की रचनाओं को खूब सराहा गया.नवम्बर तक जिले के विभिन्न स्कूलों मे ऐसे आयोजन किये जायेंगे.सभी प्रतिभागियों को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम की ओर सम्मानित किया जायेगा. इस आयोजन के पीछे राष्ट्रीय कवि संगम का उद्देश्य लोगों के बीच राजभाषा हिन्दी का महत्व बढ़ाकर बच्चों के बीच लेखन और काव्य पाठ की परम्परा को कायम रखना है.प्रिसिपल एके पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा ऐसे आयोजन का प्रयास सराहनीय है.ऐसे आयोजन विद्यालय के लिए तथा हिन्दी के मान सम्मान के लिए मील का पत्थर साबित होगा.इससे बच्चों मे लेखन के प्रति रूझान बढ़ेगा तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा. आयोजन मे निर्णायक के तौर पर राष्ट्रीय कवि संगम के धनबाद इकाई के संगठन मंत्री तुषार कश्यप तथा सदस्या डॉ. श्रीमती कविता विकास, प्रतिष्ठा वर्मा थीं.कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कूल प्रबंधन सहित स्कूल की शिक्षिक डॉ. कविता विकास का सराहनीय योगदान रहा. मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड कल राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अग्रसेन जयंती मनायेगा धनबाद: मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड धनबाद की ओर से 20 अक्टूबर को संध्या 4:00 बजे से राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में अग्रसेन जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा.कार्यक्रम में जिले से लगभग 1500 समाज बंधु उपस्थित होंगे. समारोह में सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती की जायेगी.समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा. यूथ बिग्रेड के की ओर से प्रेस कांफ्रेस में कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के संयोजक अरविंद सतनालिका ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अमित फुहार (कोलकाता) अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में समाज के बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.कोलकाता से आई सन्नी बैन्ड की टीम भी अपना जलवा बिखेरेगी.मारवाडी यूथ ब्रिगेड के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ना है. वैसे व्यक्ति जो समाज के अंतिम पायदान पे खड़े है उन्हें महाराजा अग्रसेन जी की सोच के तहत एक ईट और एक रुपया प्रदान कर समाज की मुख्यधारा में लाना है. प्रेस कांफ्रेस में मारवाडी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महासचिव संजय गोयल, महेन्द्र अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अरविंद सतनालिका, शेखर शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, सुभाष रिटोलिया, नवीन पोद्दार, मिठू सरिया, जितेंद्र अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे.