DHANBAD NEWS:डीसी ने की शिक्षा विभाग व भवन निर्माण की समीक्षात्मक बैठक ,कैंसर पेसेंट शमीम की मौत,छात्र-छात्राओं ने थाना-पुलिस की कार्यप्रणाली जाना

शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी लेंगे एक-एक विद्यालय को गोद: डीसी शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश कस्तूरबा गांधी विद्यालय की हर छात्राओं को मिलेगा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ सभी विद्यालयों में होंगे हैंड वॉश यूनिट बच्चों को पाठ्यक्रम की सभी किताबों का मिलेगा पूरा सेट [caption id="attachment_36403" align="alignnone" width="300"] समीक्षा बैठक करते डीसी.[/caption] धनबाद: डीसी अमित कुमार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी लेंगे एक-एक विद्यालय को डीसी ने अमित कुमार ने शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को एक-एक विद्यालय को गोद लेने एवं कौन पदाधिकारी कौन सी विद्यालय को गोद लेंगे इसकी सूची तीन दिनों में उपलब्ध कराने तथा तथा दो-तीन माह में अपने विद्यालय में गुणात्मक परिवर्तन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गोद लिये गये विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रुप में विकसित कर वहां बेहतर माहौल तैयार करें. डीसी ने कहा कि इच्छाशक्ति से शैक्षणिक माहौल को बदला जा सकता है. उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की हर छात्राओं को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ देने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं की बच्चियों का 15 अगस्त से पूर्व फॉर्म भरना सुनिश्चित करें. बैठक में डीसी ने जर्जर विद्यालय भवन की सूची उपलब्ध कराने का तथा कक्षा एक एवं दो में कैंप लगाकर सभी छात्रों का बैंक अकाउंट खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों की विद्यालय वार सूची बनायें तथा अगस्त माह में सभी बच्चों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से छात्रवृत्ति का पैसा ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें. डीसी ने जिला स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मिडिल, हाय एवं प्लस 2 विद्यालयों में डीएमएफटी फंड से स्मार्ट क्लास शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा जिला स्कूल को सर्वश्रेष्ठ मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करना है। इसमें शिक्षा की सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डीसी ने विद्यालयों में हैंड वॉश यूनिट तैयार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सितंबर तक निश्चित रूप से सभी विद्यालयों में हैंड वॉश यूनिट होना चाहिए. राशि की आवश्यकता पड़ने पर 14वें वित्त योजना से राशि उपलब्ध करायी जायेगी.जल शक्ति अभियान को लेकर डीसी ने सभी विद्यालयों में इको क्लब, जल सेना बनाने का निर्देश दिया तथा 7 अगस्त को जिला स्तर पर जल शक्ति अभियान को लेकर प्रतियोगिता करने का भी निर्देश दिया.इसमें जल शक्ति अभियान के संदर्भ में रंगोली, पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता इत्यादि किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. डीसी ने कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों को पाठ्यक्रम की सभी किताबों का पूरा सेट मिलना चाहिए. उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी किताबों के स्टॉक को चेक कर ले. कभी भी औचक निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने प्रत्येक दिन मध्याह्न भोजन तथा किताबों का वितरण रिपोर्ट को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी ने बैठक में बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस, स्कूलों में विद्युतीकरण, बेंच डेस्क की समीक्षा की.टीचर पोर्टल प्रोग्रेस, स्टूडेंट पोर्टल, डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्रेस, मर्जर प्रोग्रेस, विद्या वाहिनी, ई विद्या वाहिनी, स्टूडेंट इनरोलमेंट रिपोर्ट की समीक्षा की.उन्होंने सभी शिक्षकों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस एवं शत प्रतिशत टैब वितरण एवं उसका रजिस्ट्रेशन करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने ज्ञान सेतु के माध्यम से छात्रों में अनुमानित लर्निंग आउटकम के लिए दिशा-निर्देश दिए एवं ज्ञान सेतु का उद्देश्य भी समझाया. बैठक में डीसी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने की भवन निर्माण एवं भवन निर्माण निगम की समीक्षा धनबाद: डीसी अमित कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में भवन निर्माण विभाग एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड की समीक्षा की.इस अवसर पर उन्होंने दोनों विभाग की सारी योजनाओं की गहराई से समीक्षा की. डीसी ने कहा कि विभाग की जो भी योजनाएं हैं उसे सितंबर तक पूरा करें. यदि जमीन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो संबंधित अंचल अधिकारी से संपर्क स्थापित करें. बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राज कुमार राम, भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता रामपद हांसदा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. पीएमसीएच में इलाजरत कैंसर पेसेंट शमीम की मौत धनबाद: पीएमसएच में इलाजरत झरिया निवासी कैंसर मरीज मो. शमीम मल्लिक की गुरुवार को मौत हो गयी. पीएमसीएच के ICU में इलाजरत मल्लिक के अंगों को 29 जुलाई की रात चूहों ने कुतर दिया था. इसके बाद मलिक मीडिया में छा गये. झरिया शमशेर नगर निवासी 73 वर्षीय मो. शमीम मल्लिक 2018 से कैंसर रोग से पीड़ित थे. मलिक की 28 जुलाई को तबियत बिगड़ने पर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने थाना-पुलिस की कार्यप्रणाली जाना धनबााद: जिला स्कूल के छात्र-छात्राओं ने थाना-पुलिस की कार्यप्रणाली को जाना. स्कूल की तरफ से गुरुवार को छात्र-छात्राओं को धनबाद पुलिस स्टेशन का परिभ्रमण कराया गया जिस थाना-पुलिस का नाम सुनते ही उनके दिल में थोड़ा डर पैदा होता है वे उससे रूबरू हुए. थाना प्रभारी नवीन कुमार राय ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी.थानेदार ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है. पुलिस 24x7 जनता की सेवा में तत्पर रहती है. छात्र-छात्राओं से किसी तरह की कंपलेन पुलिस में बेहिचक करने को कहा गया.