धनबाद: रंजय मर्डर के रिवेंज में की गयी थी नीरज की मर्डर

पुलिस पूछताछ में शूटर रिंकू ने किया खुलासा मुन्ना बजरंगी के कोयले का कारोबार था रंजय पंकज ने दी थी 50 लाख की सुपारी, मर्डर के बाद भी रकम नहीं मिली शूटर रिंकू सिंह पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद जेल गया. धनबाद: झरिया एमएलए संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की मर्डर के रीवेंज में एक्स डिप्टी मेयर की मर्डर की गयी थी. कुख्यात शूटर मुन्ना बजरंगी (अब मृत) के कोयले का कारोबार रंजय ही देखता था. रंजय की मर्डर के बाद मु्न्ना बजरंगी को खुश करने के लिए नीरज सिंह की मर्डर की गयी थी. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के शॉर्प शूटर रिंकू सिंह ने पुलिस रिमांड पर पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा किया है. डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की मर्डर में नन एफआइआर एक्युज्ड है. सरायढेला पुलिस ने दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद रिंकू को कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दी है. पंकज ने 50 लाख की सुपारी देने की बात कही थी, मर्डर के बाद रकाम नहीं दी पुलिस पूछताछ में रिंकू ने बताया है कि नीरज की मर्डर के लिए पंकज सिंह ने 50 लाख की सुपारी दी थी. काम होने के बाद पंकज ने सुपारी की रकम पेमेंट नहीं की. धनबाद में रंजय सिंह की मर्डर के बाद रोहित सिंह ऊर्फ सतीश मिर्जापुर जेल आकर उससे मिला था. रोहित ने उसे बताया था कि धनबाद में मुन्ना बजरंगी के नजदीकी रंजय सिंह की मर्डर कर दी गयी है,उसका बदला लेना है.सतीश ने उससे कहा था कि आप मर्डर के लिए आदमी दिजीयेगा तो मुन्ना बजरंगी आपको फिर से गैंग में शामिल कर लेंगे. रिंकू पहले मुन्ना बजरंगी गैंग का एक्टिव मेंबर था. बनारस का राजेश चौधरी भी मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था, जिसकी वर्ष 2014 की नौ अगस्त को मर्डर हो गई थी. राजेश की मर्डर के बाद पुलिस इनकाउंटर में वह पकड़ा गया तब से ही जेल में था.राजेश की मर्डर के कारण मुन्ना बजरंगी उससे नाराज होकर गैंग से अलग कर दिया था. रिंकू ने पुलिस को बताया है कि रंजय सिंह तथा पंकज यूपी के डॉन मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था. रोहित ने पंकज सिंह से भी मोबाइल पर बात कराई थी. पंकज ने नीरज की हत्या के लिए 50 लाख रुपये देने की बात कही थी. मर्डर के बाद पंकज ने रकम नहीं दी. रंजय सिंह व पंकज धनबाद में मुन्ना बजरंगी का कोल कारोबार देखते थे. रंजय व पंकज की जिम्मेवारी थी कि धनबाद से बनारस की मंडी तक जानेवाले कोयले की देखरेख करना. मुन्ना बजरंगी ने धनबाद के कोल कारोबार में 15 से 20 करोड़ रुपये लगाया था. पंकज ने उसे दोबारा मुन्ना बजरंगी के साथ काम करने का ऑफर दिया था. पंकज ने कहा था कि मुन्ना बजरंगी के खास रंजय की मर्डर का बदला लेने पर मुन्ना बजरंगी दोबारा तुमको गैंग में रख लेगा. पंकज के आश्वासन पर रिंकू नीरज की मर्डर के लिए शूटर भेजने के लिए तैयार हो गया था. रिंकू ने अपने नजदीकी अमन सिंह से रोहित की बात भी कराई थी. अमन को भी रोहित का मोबाइल नंबर भी दिया था. अमन सिंह को पंकज का काम करने के लिए कहा था. पुलिस पूछताच में रिंकू ने बताया कि मुन्ना बजरंगी किसी मर्डर के लिए खुद अपने लोगों को आर्म्स मुहैया कराता था. घटना के बाद वह आर्म्सवापस ले लेता था. रिंकू का कहना है कि धनबाद आने से पूर्व अमन सिंह ने उससे संपर्क किया था.अमन वर्ष 2017 की 20 मार्च 2को बनारस होते हुए धनबाद आया था. नीरज सिंह की मर्डर के बाद बाद अमन सिंह व पंकज सिंह ने उसे मोबाइल पर जानकारी दी थी. वह जिस नंबर से वह बात करता था वह मुलाकात के दौरान मिर्जापुर जेल में ही मिला था. फ्लैश बैक सरायढेला स्टील गेट के समीप वर्ष 2017 की 21 मार्च को एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह और उनके तीन सहयोगियों को गोलियों से भून दिया गया था. इससे पहले 29 जनवरी को बिगा बाजार के सामने रंजय की मर्डर कर दी गयी थी. रंजय के मर्डर केस में नीरज के मौसेरे भाई हर्ष सिंह व कथित मामा पबलू सिंह जेल में बंद है.