धनबाद: मॉब लिंचिंग को अंजाम देने वाले या प्रोत्साहित करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे, होगी सख्त कार्रवाई: एसएसपी

निरसा की घटना में 21 के खिलाफ एफआइआर, छह अरेस्ट कर जेल भेजे गये

धनबाद: धनबाद पुलिस ने अफवाह फैलाकर भीड़ को उसकाने, मॉब लिंचिग करने व लोगों को इस गैर कानूनी कार्य के लिए प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरु कर दी है.निरसा में हुए मॉब लीचिंग में एक व्यक्ति की मौते मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. पुलिस ने छह आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है. फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस कर पुलिस एक्शन की जानकारी दी. एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि मॉब लीचिंग को अंजाम देने वाले या इसे प्रोत्साहित करने वाले लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. मौके पर रुरल एसपी अमन कुमार व निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा भी मौजूद थे.
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि निरसा के रंगामटिया में बच्चा चोरी के अफवाह में लोगों द्वारा किये गए मॉब लीचिंग के मामले में निरसा थाना में केस नंबर 195/19 आइपीसी की सेक्शन 147 148 341 342 323 325 302 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. रूरल एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर मॉब लीचिंग केस का उद्भेदन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को पकड़ी है. घटना में सम्मिलित दोषी लोगों को अरेस्ट करने के लिए  पुलिस रेड कर रही है. छह लोगों को  दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया है.इन मोबाइल फोन में उस मॉब लीचिंग की वारदात की पूरी रिकार्डिंग उपलब्ध है.  एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा निरसा-चिरकुंडा एरिया में हुए मॉब लीचिंग के दो अन्य मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआइार दर्ज किया गया है. इन मामले में भी दो लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. इन दोनों के पास से भी मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें उन घटनाओं का रिकार्डिंग उपलब्ध है. एसएसपी ने कहा कि इसके अलावा भी वासेपुर के आरा मोड़,जोड़ापोखर, मुनीडीह सहित और भी जगहों पर इस तरह के वारदात हुए है.पुलिस इन मामलों में भी गंभीरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस तरह के वारदातों में कतई भी शामिल न हो. उन्होंने कहा की खुद आरोप लगा ऑन द स्पॉट सजा देने का जो भीड़ का फार्मूला गैर कनूनी है.ऐसे वारदात कहीं भी बर्दाश्त योग्य नहीं है. कानून इसकी कही से भी इजाजत नहीं देता. ऐसे ज्यादातर मामलों में देखा जा रहा है कि विक्षिप्त ही भीड़ के हत्थे चढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि जिला के सभी पुलिस स्टेशनों को ऐसे मामलों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. मॉब लीचिंग में शामिल व लोगों को प्रेरित करने वाले लोगों के खइलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 
उन्मादी हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ चिन्हत कर कार्रवाई का निर्देश
एसएसपी किशोर कौशल ने आदेश जारी किया है कि किसी भी तरह की अफवाह में अगर किसी संदेही को कोई भी एक थप्पड़ मारता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.एसएसपी ने बच्चा चोरी समेत किसी तरह की अफवाह व उन्मादी हिंसा में शामिल लोगों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने का निर्देश जिले के सभी थानेदारों को दिया है.एसएसपी का आदेश दिया है कि अगर इस तरह घटना में अगर भारी भीड़ भी शामिल है तो उन सभी की पहचान कर उनलोगों पर कार्रवाई करें.