धनबाद: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 14 दिवसीय खेल महोत्सव करायेगी क्रीड़ा भारती

  • 29 अगस्त को महोत्सव का शुभारंभ 12 सिंतबर को होगा समापन
  • पहली बार होगी रिक्शा दौड़
धनबाद: क्रीड़ा भारती की ओर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को धनबाद में 14 दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ होगा. इस महोत्सव का समापन समारोह 12 सितंबर को होगा. 14 दिन के महोत्सव में 44 खेलों का आयोजन किया जायेगा जिसमें 12 खेल ग्रामीण पृष्ठभूमि के होंगे. यह जानकारी क्रीड़ा भारती के धनबाद जिला अध्यक्ष दयानंद तिवारी, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललन कुमार, मुख्य प्रबंधक कौशल कुमार और जिला मंत्री सुभाष कुमार दास ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में दी. क्रीड़ा भारती के पदाधाकारियों ने कर खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त मंगलवार को इंटरनेशनल संत जेवियर्स स्कूल के खेल मैदान में हॉकी प्रतियोगिता होगी. पहली बार रिक्शा दौड़ होगी. 10 से 15 विलुप्त हो रहे ग्रामीण खेलों का आयोजन टुंडी, बलियापुर, तोपचांची, निरसा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में होगा. ग्रामीण खेलों मे तैराकी,जिलेबी, सुई-धागा जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रेस कांफ्रेस में शकुंतला मिश्रा, प्रशांत बनर्जी, मिलान सिंह, तेज बहादुर सिंह, सुरेश महतो, किस्टो राय, दया शंकर चौबे, सुंदरजीत कुमार वर्णवाल समेत अन्य उपस्थित थे.