धनबाद: सरायढेला कार्मिक नगर में दिन दहाड़े जमीन कारोबारी समीर मंडल को गोलियों से भूना

  • पहले पाथरडीह ट्रैफिक कॉलोनी में रहते थे समीर
  • तीन-चार माह पहले ही किराये के मकान में कार्मिक नगर हुए थे शिफ्ट
[caption id="attachment_35905" align="aligncenter" width="343"]                समीर मंडल (फाइल फोटो)[/caption] धनबाद: धनबाद टाउन में सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के कार्मिक नगर में मंगलवार की शाम चार बजे क्रिमिनलों ने जमीन कारोबारी समीर मंडल को गोलियों से भून दिया. बाइक सवार क्रिमिनल गोली मारने के बाद आराम से भाग निकले. समीर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर रुरल एसपी अमन कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार, सरायढेला पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज कन्हैय राम मौके पर पहुंची व छानबीन की. पुलिस क्रिमिनलों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलायी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. समीर पाथरडीह ट्रैफिक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी मथुरा मंडल के पुत्र थे.समीर की एक साल पहले शादी हुई थी. तीन-चार माह पहले समीप अपने भाई व पत्नी के साथ कार्मिक नगर में वीरकुवंर सिंह कॉलोनी में किराये के घर में शिफ्ट किया था.समीर मूलत: जामतड़ा जिला के निवासी थे. समीर चार बजे रजिस्ट्री ऑफिस से कार्मिक नगर स्थित घर लौट रहे थे. वह अपनी कार खुद ड्राइव कर रहे थे. बाइक सवार क्रिमिनलों ने कार्मिक नगर में घर से चंद कदम की दूरी पर कार सवार समीर को गोलियों से भून दिया. समीर के सर गर्दन में सटाकर चार गोली मारी गयी. समीर की मौके पर ही मौत हो गयी. गोली चलनेकी सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. समीर के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मौके से चार खोखा बरामद की है.