धनबाद: धनसार कोलियरी में हाइवा से कुचलकर नाबालिग की मौत, बवाल, तोड़फोड़, पुलिस लाठी चार्ज, टीयर गैस छोड़े, लोगों को दौरा-दौरा कर पीटा

  • पिता की ही जहां मौत हुई थी पुत्र भी वहीं मरा
  • कोयला उतारते हुए हाइवा की चपेट में आया नाबालिग,
  • बॉडी उठाने को लेकर हुआ बवाल
धनबाद: बीसीसीएल की धनसार कोलियरी सीएचपी में शुक्रवार को पोथी धौड़ा निवासी मुकेश चौहान (14) की हाइवा से कोयला उतारने के दौरान कुचलकर मौत हो गयी. मुकेश के पिता संजय चौहान की भी लगभग दो वर्ष पूर्व मौत हाइवा से कोयला उतारने के क्रम में हो गई थी. सीएचपी के पास दर्जनों लोग प्रतिदिनहाइवा में सवार होकर कोयला उतारते हैं. ड्राइवर-खलासी पिटाई,हाइवा जलाने का प्रयास नाबालिग मुकेश की मौत से आक्रोशित लोगों ने हाइवा के ड्राइवर और खलासी को पकड़कर जमकर पिटाई की.हाइवा में तोडफ़ोड़ की और आग लगाने का प्रयास किया. सूचना पाकर पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, लेकिन लोग नहीं माने. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे धनसार पुलिस स्टेशन के ओसी विनोद उरांव ने ड्राइवर खलासी को भीड़ से बचाया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया.लोगों द्वारा पुलिस पर किये गए पथराव से भगदड़ मच गयी. पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई वलोगों को घसीट-घसीट कर पीटा. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए टीयर गैस के गोले छोड़े. आरोप है कि पुलिस ने लोगों के घरों में घुस कर भी पीटा. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे एक हाइवा से कोयला उतारने के दौरान 14 वर्षीय नाबालिग मुकेश चौहान की कुचलकर मौत हो गयी. आक्रोशित परिजन और लोगों ने नाबालिग की बॉडी रोड पर रखकर जाम करमुआवजे की मांग करने लगे. गुस्साये लोगों ने हाइवा में तोड़ फोड़ शुरु कर दी. मौके सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. सूचना पाकर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने भी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग और भड़क गये. गुस्साये लोगों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया.पथराव में एएसआई मनोरंजन महतो समेत दो जवान घायल हो गये. स्थिति अनकंट्रोल होने के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज की. बताया जाता है कि पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की. पुलिस मौके से कई युवकों को पकड़ थाना ले गयी.